ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




व्यवस्थाविवरण 25:12 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

तब तू उसके हाथ को काट देना। तू उस पर दया-दृष्‍टि मत करना।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

यदि वह ऐसा करती है तो उसके हाथ काट डालो, उसके लिये दु:खी मत होओ।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

तो उस स्त्री का हाथ काट डालना; उस पर तरस न खाना॥

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

तो उस स्त्री का हाथ काट डालना; उस पर तरस न खाना।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

तब तुम उस स्त्री पर बिना कृपा दिखाए उसका हाथ काट डालोगे.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

तो उस स्त्री का हाथ काट डालना; उस पर तरस न खाना।

अध्याय देखें



व्यवस्थाविवरण 25:12
5 क्रॉस रेफरेंस  

वरन् तू निश्‍चय ही उसका वध करना। उसको मार डालने के लिए तेरा ही हाथ सर्वप्रथम उठे और तेरे पश्‍चात् दूसरे लोगों का हाथ।


तू उस पर दया-दृष्‍टि मत करना, वरन् इस्राएल से निर्दोष के रक्‍त का दोष दूर करना, जिससे तेरा भला होगा।


तू उस पर दया-दृष्‍टि मत करना, वरन् प्राण के बदले प्राण, आंख के बदले आंख, दांत के बदले दांत, हाथ के बदले हाथ, पैर के बदले पैर का दण्‍ड देना।


‘जब दो पुरुष एक दूसरे से मार-पीट करेंगे और उनमें से एक की पत्‍नी दूसरे पुरुष के हाथ से, जो उसके पति को मार रहा है, अपने पति को बचाने के लिए निकट आएगी, और अपना हाथ बढ़ाकर दूसरे पुरुष के अण्‍डकोष को बलपूर्वक दबा देगी


जब तेरा प्रभु परमेश्‍वर उनको तेरे हाथ में सौंप देगा, और तू उन्‍हें पराजित करेगा, तब तू उन्‍हें निषिद्ध समझकर पूर्णत: नष्‍ट कर देना। उनके साथ सन्‍धि मत करना और न उन पर दया करना।