ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




व्यवस्थाविवरण 24:12 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

पर यदि वह गरीब मनुष्‍य है, तो तू गिरवी में रखी उसकी चादर लेकर मत सोना।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

यदि वह गरीब है तो वह अपने कपड़े को दे दे, जिससे वह अपने को गर्म रख सकता है। तुम्हें उसकी गिरवी रखी गई चीज़ रात को नहीं रखनी चाहिये।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और यदि वह मनुष्य कंगाल हो, तो उसका बन्धक अपने पास रखे हुए न सोना;

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

और यदि वह मनुष्य कंगाल हो, तो उसका बन्धक अपने पास रखे हुए न सोना;

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

यदि वह गरीब है, तुम उसके बंधक को, जो उसका वस्त्र ही होगा, रात में अपने पास न रख लेना.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

और यदि वह मनुष्य कंगाल हो, तो उसका बन्धक अपने पास रखे हुए न सोना;

अध्याय देखें



व्यवस्थाविवरण 24:12
8 क्रॉस रेफरेंस  

तुमने अपने भाई-बन्‍धु के बन्‍धक अकारण रख लिये हैं; तुमने नग्‍न व्यक्‍तियों के भी कपड़े उतार लिये हैं!


ये गरीब नंगे, वस्‍त्रहीन इधर-उधर फिरते हैं; वे भूखे-पेट पूले ढोते हैं!


वे अनाथों के गधे हांक ले जाते, वे विधवा के बैल को अपने पास बन्‍धक रखते हैं।


वे रात-भर बिना वस्‍त्र पड़े रहते हैं; ठण्‍ड के मौसम में भी, उन्‍हें ओढ़ने के लिए कुछ नहीं मिलता।


‘कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो पितृहीन बालक को मां की छाती से छीन लेते हैं; वे गरीब कर्जदार के बच्‍चे को अपने पास बन्‍धक में रखते हैं।


तू घर के बाहर खड़ा रहेगा, और वह मनुष्‍य, जिसको तूने उधार दिया है, गिरवी की वस्‍तु बाहर लाकर तुझे देगा।


जब सूर्यास्‍त होने लगेगा जब तू उसकी चादर अवश्‍य लौटा देना, जिससे वह रात में चादर ओढ़कर सो सके, और तुझे आशिष दे। तेरे प्रभु परमेश्‍वर की दृष्‍टि में तेरा यह कार्य धार्मिक माना जाएगा।


‘तू प्रवासी अथवा पितृहीन व्यक्‍ति के मुकदमों में न्‍याय को भ्रष्‍ट मत करना। ऋण के बदले में विधवा के वस्‍त्र गिरवी में मत रखना।