ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




व्यवस्थाविवरण 23:17 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

‘इस्राएली कन्‍याएं देवदासी के रूप में व्‍यभिचार नहीं करेंगी। इस्राएली पुरुष भी पूजागृहों में पुरुष-गमन नहीं कराएंगे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

“कोई इस्राएली स्त्री या पुरुष को कभी देवदासी या देवदास नहीं बनना चाहिए।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

इस्राएली स्त्रियों में से कोई देवदासी न हो, और न इस्राएलियों में से कोई पुरूष ऐसा बुरा काम करने वाला हो।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

“इस्राएली स्त्रियों में से कोई देवदासी न हो, और न इस्राएलियों में से कोई पुरुष ऐसा बुरा काम करनेवाला हो।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

इस्राएल राष्ट्र की पुत्रियां या पुत्र मंदिर वेश्या नहीं बनेंगे.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

“इस्राएली स्त्रियों में से कोई देवदासी न हो, और न इस्राएलियों में से कोई पुरुष ऐसा बुरा काम करनेवाला हो।

अध्याय देखें



व्यवस्थाविवरण 23:17
15 क्रॉस रेफरेंस  

प्रदेश में पूजा-गृहों में पुरुषगमन करवाने वाले सेवक भी थे। ये उन जातियों के घृणित कार्यों का अनुसरण करते थे, जिनको प्रभु ने इस्राएलियों के सम्‍मुख से निकाल दिया था।


उसने पूजा-गृहों से सम्‍बद्ध पुरुषगमन करवाने वाले सेवकों को अपने प्रदेश से निकाल दिया। जो मूर्तियाँ उसके पूर्वजों ने प्रतिष्‍ठित की थीं, उनको उसने हटा दिया।


जो पूजागृहों से सम्‍बद्ध पुरुष-गमन करवाने वाले सेवक उसके पिता आसा के राज्‍य-काल में बच गए थे, उसने उनको अपने प्रदेश से निकाल दिया।


प्रभु के भवन में पुरुष-गमन कराने वालों के कोठे थे, जहां स्‍त्रियां भी अशेराह देवी के लिए बुनाई का काम करती थीं। राजा योशियाह ने उन कोठों को ध्‍वस्‍त कर दिया।


वे जवानी में ही मर जाते हैं, उनके जीवन का अन्‍त लुच्‍चों-लफंगों के बीच होता है।


बुद्धि ग्रहण करने से तू परायी स्‍त्री से बचा रहेगा। वह मीठी-मीठी बातें बोलती है;


पर मैं तुम्‍हारी पुत्रियों की वेश्‍यावृत्ति के लिए, तुम्‍हारी बहुओं के व्‍यभिचार के लिए, उन्‍हें दण्‍ड नहीं दूंगा; क्‍योंकि स्‍वयं पुरुष वेश्‍याओं के साथ गमन करते हैं। वे देवालयों की वेश्‍याओं के साथ बलि चढ़ाते हैं। ये नासमझ लोग नष्‍ट हो जाएंगे।


‘तुम अपनी पुत्री को वेश्‍या बनाकर भ्रष्‍ट मत करना; ऐसा न हो कि सारा देश वेश्‍यागमन करने लगे और वह लम्‍पटता से भर जाए।


क्‍या आप यह नहीं जानते कि अन्‍याय करने वाले व्यक्‍ति परमेश्‍वर के राज्‍य के अधिकारी नहीं होंगे? धोखे में न रहें! व्‍यभिचारी, मूर्तिपूजक, परस्‍त्रीगामी, कामातुर और पुरुषगामी,


तो वे कन्‍या को उसके पिता के घर के द्वार पर लाएंगे, और उसके नगर के लोग पत्‍थरों से मार कर उसका वध करेंगे, क्‍योंकि उसने अपने पिता के घर में वेश्‍या के सदृश कार्य किया है और इस्राएली समाज में मूर्खतापूर्ण कार्य किया है। यों तू इस बुराई को अपने मध्‍य से दूर करना।


तो लड़की से सहवास करने वाला पुरुष उसके पिता को चाँदी के पचास सिक्‍के देगा, और वह लड़की उस पुरुष की पत्‍नी होगी, क्‍योंकि उसने उसका शीलभंग किया है। वह आजीवन उसको त्‍याग नहीं सकेगा।


व्‍यभिचारियों और पुरुषगामियों, मानव-विक्रेताओं, असत्‍य-वादियों, झूठी शपथ खानेवालों और उन सब मनुष्‍यों के लिए जो उस हितकारी शिक्षा का विरोध करते हैं,


जब वे आनन्‍द मना रहे थे तब नगर के गुण्‍डों-बदमाशों ने घर को घेर लिया। वे दरवाजे को जोर-जोर से खटखटाने लगे। उन्‍होंने घर के स्‍वामी, बूढ़े मनुष्‍य से कहा, ‘उस पुरुष को घर से बाहर निकालो, जो तुम्‍हारे घर में आया है। हम उससे सम्‍भोग करेंगे।’