ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




व्यवस्थाविवरण 2:26 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

‘अत: मैंने कदेमोत के निर्जन प्रदेश से हेश्‍बोन के राजा सीहोन के पास दूत भेजे थे। उनके द्वारा यह शान्‍ति-सन्‍देश कहा था,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

“कदेमोत की मरुभूमि से मैंने हेशबोन के राजा सिहोन के पास एक दूत को भेजा। दूत ने सीहोन के सामने शान्ति सन्धि रखी। उन्होंने कहा,

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और मैं ने कदेमोत नाम जंगल से हेशबोन के राजा सीहोन के पास मेल की ये बातें कहने को दूत भेजे,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

“अत: मैं ने कदेमोत नामक जंगल से हेशबोन के राजा सीहोन के पास मेल की ये बातें कहने को दूत भेजे :

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

फिर मैंने केदेमोथ के निर्जन प्रदेश से हेशबोन के राजा सीहोन के दूतों के द्वारा संधि का संदेश भेजा,

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

“अतः मैंने कदेमोत नामक जंगल से हेशबोन के राजा सीहोन के पास मेल की ये बातें कहने को दूत भेजे:

अध्याय देखें



व्यवस्थाविवरण 2:26
11 क्रॉस रेफरेंस  

इस प्रकार मोरदकय ने सम्राट क्षयर्ष के अधीन एक सौ सत्ताईस प्रदेशों के रहने वाले यहूदियों को कल्‍याण और सत्‍यनिष्‍ठा की कामना करते हुए पत्र लिखे।


इस्राएलियों ने एमोरी राजा सीहोन के पास दूत भेजे और कहा,


जब मूसा ने एमोरी जाति के राजा सीहोन को, जो हेश्‍बोन में रहता था, और बाशान के राजा ओग को, जो अश्‍तारोत तथा एद्रेई में रहता था, पराजित किया, तब उसके पश्‍चात्


“मुझे अपने देश में से जाने दीजिए। मैं सड़क-सड़क चला जाऊंगा; मैं न दाहिनी ओर न बायीं ओर मुड़ूंगा।


याहस, कदेमोत, मेपाअत,


कदेमोत और मेफाअत; चरागाह-भूमि सहित कुल चार नगर।


तत्‍पश्‍चात् इस्राएलियों ने एमोरी जाति के राजा तथा हेश्‍बोन नगर के राजा सीहोन को दूतों के हाथ सन्‍देश भेजा। उन्‍होंने कहा, “हम आपके देश से होकर अपने गन्तव्‍य स्‍थान पर जाना चाहते हैं। आप हमें जाने दीजिए।”