तब प्रभु मुझसे बोला था,
तब यहोवा ने मुझसे कहा,
तब यहोवा ने मुझ से कहा,
तब याहवेह ने मुझसे कहा,
जब युद्ध के योग्य सब पुरुष समाप्त हो गए और इस्राएली लोगों के मध्य मर गए,
“तू आज आर नगर के निकट मोआब की सीमा पार करना।
जब तुम इस स्थान पर पहुँचे, तब हेश्बोन का राजा सीहोन और बाशान का राजा ओग हमारे साथ युद्ध करने को आए। परन्तु हमने उन्हें पराजित किया।