ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




व्यवस्थाविवरण 2:15 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

जब तक वे सब समाप्‍त नहीं हो गए तब तक प्रभु का हाथ पड़ाव के मध्‍य से उनको समाप्‍त करने के लिए उनके विरुद्ध उठा रहा।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

यहोवा उन लोगों के विरुद्ध तब तक रहा जब तक वे सभी नष्ट न हो गए।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और जब तक वे नाश न हुए तब तक यहोवा का हाथ उन्हें छावनी में से मिटा डालने के लिये उनके विरुद्ध बढ़ा ही रहा

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

और जब तक वे नष्‍ट न हुए तब तक यहोवा का हाथ उन्हें छावनी में से मिटा डालने के लिये उनके विरुद्ध बढ़ा ही रहा।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

इसके अलावा याहवेह का हाथ उनके विरुद्ध हो चुका था, कि उन्हें छावनी से नाश कर दिया जाए, कि वे सभी मिट जाएं.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

और जब तक वे नाश न हुए तब तक यहोवा का हाथ उन्हें छावनी में से मिटा डालने के लिये उनके विरुद्ध बढ़ा ही रहा।

अध्याय देखें



व्यवस्थाविवरण 2:15
13 क्रॉस रेफरेंस  

तब प्रभु ने उनके विषय में यह शपथ खाई, कि वह उन्‍हें निर्जन प्रदेश में धराशायी कर देगा,


तेरा हाथ दिन-रात मुझपर भारी था; मानो ग्रीष्‍म के ताप से मेरा जीवन-रस सूख गया। सेलाह


इसलिए उसने उनके दिन निस्‍सारता में, और वर्ष आतंक में व्‍यतीत कराए।


‘तुम अपनी मां-यरूशलेम के दर्शन करोगे, और तुम्‍हारा हृदय हर्ष से भर जाएगा; तुम्‍हारी हड्डियाँ हरी घास की तरह लहलहा उठेंगी। तब तुम्‍हें ज्ञात होगा कि प्रभु का वरदहस्‍त अपने सेवकों पर रहता है, पर उसका क्रोध अपने शत्रुओं के प्रति भड़क उठता है।’


उनसे यह कहना : “प्रभु कहता है : मेरे जीवन की सौगन्‍ध! जो बात तुमने मुझे सुनाकर कही है, वही मैं तुम्‍हारे साथ करूँगा।


फिर भी उन में से अधिकांश लोग परमेश्‍वर के कृपापात्र नहीं बन सके और निर्जन प्रदेश में ढेर हो गये।


यद्यपि आप लोग यह सब जानते हैं, फिर भी मैं आप को याद दिलाना चाहता हूँ कि प्रभु ने मिस्र देश से इस्राएली प्रजा का अद्वितीय उद्धार करने के बाद भी उन लोगों का विनाश किया, जो विश्‍वास करने से इनकार करते हैं।


जब-जब वे युद्ध के लिए बाहर निकलते थे तब-तब प्रभु का हाथ उनका अनिष्‍ट करने के लिए उठ जाता था। ऐसा ही प्रभु ने कहा था। उसने उनसे यही शपथ खाई थी। वे बड़े संकट में पड़ गए।


अत: उन्‍होंने दूत भेजे, और पलिश्‍तियों के सामंतों को एकत्र किया। उन्‍होंने कहा, ‘आप लोग इस्राएल के परमेश्वर की मंजूषा को भेज दीजिए। यह अच्‍छा हो कि वह अपने स्‍थान को लौट जाए, और उसके कारण हम और हमारे लोग न मरें।’ समस्‍त नगर में मृत्‍यु-भय फैल गया था। वहाँ परमेश्‍वर का हाथ विकट रूप से उठा था।


प्रभु का हाथ अश्‍दोद नगर के रहने वालों पर विकट रूप से उठा! प्रभु ने अश्‍दोद तथा उसके आस-पास के क्षेत्र में रहनेवालों को प्‍लेग की गिल्‍टियों से आतंकित तथा पीड़ित कर दिया।


परन्‍तु मंजूषा को गत नगर में लाने के बाद ही प्रभु का हाथ नगर पर उठा। नगर में बड़ी घबराहट फैल गई। प्रभु ने नगर के बच्‍चों से बूढ़ों तक सब को प्‍लेग-रोग से पीड़ित कर दिया। उनके शरीर में गिल्‍टियाँ निकल आईं।


इस प्रकार पलिश्‍ती दब गए। उन्‍होंने इस्राएलियों की सीमा में फिर कभी प्रवेश नहीं किया। जब तक शमूएल जीवित रहा तब तक प्रभु का हाथ पलिश्‍तियों के विरुद्ध उठा रहा।