निस्सन्देह यदि कोई नबी सुख-शांति की नबूवत करता है, तो लोग यह बात तभी मान सकते हैं कि उस नबी को सचमुच प्रभु ने भेजा है, जब उस नबी की नबूवत सच प्रमाणित होती है।’
व्यवस्थाविवरण 18:21 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) यदि तू अपने हृदय में यह प्रश्न पूछे, “जो वचन प्रभु ने नहीं कहा है, उसको हम किस प्रकार जानेंगे?” पवित्र बाइबल तुम सोच सकते हो, ‘हम कैसे जान सकते हैं कि नबी का कथन, यहोवा का नहीं है?’ Hindi Holy Bible और यदि तू अपने मन में कहे, कि जो वचन यहोवा ने नहीं कहा उसको हम किस रीति से पहिचानें? पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) और यदि तू अपने मन में कहे, ‘जो वचन यहोवा ने नहीं कहा, उसको हम किस रीति से पहचानें?’ सरल हिन्दी बाइबल तुम यह विचार कर सकते हो, “हमें यह मालूम कैसे होगा कि वह संदेश याहवेह द्वारा भेजा संदेश नहीं है?” इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और यदि तू अपने मन में कहे, ‘जो वचन यहोवा ने नहीं कहा उसको हम किस रीति से पहचानें?’ |
निस्सन्देह यदि कोई नबी सुख-शांति की नबूवत करता है, तो लोग यह बात तभी मान सकते हैं कि उस नबी को सचमुच प्रभु ने भेजा है, जब उस नबी की नबूवत सच प्रमाणित होती है।’
ओ सब प्राणियो, प्रभु के सम्मुख मौन रहो। प्रभु उत्तेजित हो कर अपने पवित्र निवास-स्थान से बाहर निकल रहा है।
परन्तु जो नबी ढिठाई से मेरे नाम से ऐसे वचन कहेगा जिनको बोलने की आज्ञा मैंने नहीं दी है, अथवा जो दूसरे देवताओं के नाम से बोलेगा, उस नबी का वध किया जाएगा।”
तो उसकी यह पहचान है : जब नबी प्रभु के नाम से बोलता है, और वचन के अनुसार कार्य नहीं होता, अर्थात् उसका वचन सत्य प्रमाणित नहीं होता है, तब उस वचन को प्रभु ने नहीं कहा था, वरन् नबी ने ढिठाई से उसको कहा था। तू उससे मत डरना।
मैं तुम्हारे आचरण, तुम्हारे परिश्रम और धैर्य से परिचित हूँ। मैं जानता हूँ कि तुम दुष्टों को सह नहीं सकते। जो अपने को प्रेरित कहते हैं, किन्तु हैं नहीं, तुमने उनकी परीक्षा ली है और उन्हें झूठ पाया है।
दान प्रदेश से बएर-शेबा तक रहने वाले समस्त इस्राएलियों को ज्ञात हो गया कि शमूएल प्रभु के नबी के रूप में मान्य ठहरा है।