व्यवस्थाविवरण 18:21 - सरल हिन्दी बाइबल21 तुम यह विचार कर सकते हो, “हमें यह मालूम कैसे होगा कि वह संदेश याहवेह द्वारा भेजा संदेश नहीं है?” अध्याय देखेंपवित्र बाइबल21 तुम सोच सकते हो, ‘हम कैसे जान सकते हैं कि नबी का कथन, यहोवा का नहीं है?’ अध्याय देखेंHindi Holy Bible21 और यदि तू अपने मन में कहे, कि जो वचन यहोवा ने नहीं कहा उसको हम किस रीति से पहिचानें? अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)21 यदि तू अपने हृदय में यह प्रश्न पूछे, “जो वचन प्रभु ने नहीं कहा है, उसको हम किस प्रकार जानेंगे?” अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)21 और यदि तू अपने मन में कहे, ‘जो वचन यहोवा ने नहीं कहा, उसको हम किस रीति से पहचानें?’ अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201921 और यदि तू अपने मन में कहे, ‘जो वचन यहोवा ने नहीं कहा उसको हम किस रीति से पहचानें?’ अध्याय देखें |