किसी की हत्या करने वाले व्यक्ति को गवाहों की गवाही के आधार पर मृत्यु-दण्ड नहीं दिया जाएगा।
व्यवस्थाविवरण 13:14 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) तो तू पूछताछ करना, जांच-पड़ताल करना और सावधानी से प्रश्न करना। यदि यह बात सच और पक्की हो कि तेरे मध्य में ऐसा घृणित कार्य किया गया है, पवित्र बाइबल यदि तुम ऐसी सूचना सुनो तो तुम्हें जहाँ तक हो सके यह जानने का प्रयत्न करना चाहिए कि यह सत्य है अथवा नहीं। यदि तुम्हें मालूम होता है कि यह सत्य है, यदि प्रमाणित कर सको कि सचमुच ऐसी भयंकर बात हुई, Hindi Holy Bible तो पूछपाछ करना, और खोजना, और भलीं भांति पता लगाना; और यदि यह बात सच हो, और कुछ भी सन्देह न रहे कि तेरे बीच ऐसा घिनौना काम किया जाता है, पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तो पूछपाछ करना, और खोजना, और भली भाँति पता लगाना; और यदि यह बात सच हो, और कुछ भी सन्देह न रहे कि तेरे बीच ऐसा घिनौना काम किया जाता है, सरल हिन्दी बाइबल तब तुम पूछताछ करोगे, खोज करोगे, और हर जगह सावधानीपूर्वक बात का परीक्षण करोगे. यदि बात सच है और यह साबित हो जाता है, कि यह कुकर्म तुम्हारे बीच में हुआ है, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तो पूछपाछ करना, और खोजना, और भली भाँति पता लगाना; और यदि यह बात सच हो, और कुछ भी सन्देह न रहे कि तेरे बीच ऐसा घिनौना काम किया जाता है, |
किसी की हत्या करने वाले व्यक्ति को गवाहों की गवाही के आधार पर मृत्यु-दण्ड नहीं दिया जाएगा।
वह पितृहीन और विधवा का न्याय करता है। वह तुम्हारे देश में रहने वाले प्रवासी व्यक्ति से प्रेम करता है, उसको भोजन-वस्त्र देता है।
कि तेरे मध्य से ही अधम पुरुष निकले हैं; और उन्होंने यह कहकर नगर-वासियों को पथ-भ्रष्ट किया है, “आओ, हम चलें और दूसरे देवताओं की पूजा करें,” जिन्हें तू नहीं जानता था,
तो उस नगर के निवासियों को तलवार से निश्चय ही मार डालना। उन सबको जो उसमें है, और उसके पशुओं को निषिद्ध समझकर तलवार से पूर्णत: नष्ट कर डालना।
यदि यह बात तुझे बताई जाएगी और तू उसको सुनेगा, तो सावधानी से पूछताछ करना। यदि यह बात सच और पक्की होगी कि इस्राएली समाज में ऐसा घृणित कार्य किया गया है
जब तक दो या तीन गवाह उसका समर्थन न करें, तब तक किसी धर्मवृद्ध के विरुद्ध कोई अभियोग स्वीकार मत करो।
कृपया मुझे, अपनी सेविका को ओछी स्त्री मत समझिए। मैं अपने दु:ख और चिढ़ की अधिकता के कारण अब तक बात करती रही।’