ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




व्यवस्थाविवरण 13:11 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

समस्‍त इस्राएली इस घटना के विषय में सुनेंगे, और भयभीत होंगे। वे ऐसा बुरा कर्म तेरे मध्‍य पुन: नहीं करेंगे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

तब इस्राएल के सभी लोग सुनेंगे और भयभीत होंगे और वे तुम्हारे बीच और अधिक इस प्रकार के बुरे काम नहीं करेंगे।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और सब इस्राएली सुनकर भय खाएंगे, और ऐसा बुरा काम फिर तेरे बीच न करेंगे॥

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

और सब इस्राएली सुनकर भय खाएँगे, और ऐसा बुरा काम फिर तेरे बीच न करेंगे।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

परिणामस्वरूप समस्त इस्राएल इसके विषय में सुनेगा, उन पर आतंक छा जाएगा और तुम्हारे बीच पुनः ऐसा कुकर्म नहीं हो सकेगा.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

और सब इस्राएली सुनकर भय खाएँगे, और ऐसा बुरा काम फिर तेरे बीच न करेंगे।

अध्याय देखें



व्यवस्थाविवरण 13:11
11 क्रॉस रेफरेंस  

मूसा ने इस्राएलियों से कहा, ‘इस दिन को स्‍मरण रखना। इस दिन तुम मिस्र देश से, दासत्‍व के घर से, निकले थे। प्रभु ने अपने भुजबल से तुम्‍हें उस स्‍थान से बाहर निकाला था। इस दिन खमीरी रोटी न खाई जाए।


ज्ञान की हंसी उड़ानेवाले को मारो; तब सीधा-सादा मनुष्‍य समझदार बनेगा; समझदार व्यक्‍ति को ताड़ना देने से वह और ज्ञान प्राप्‍त करता है।


जब ज्ञान की निन्‍दा करनेवाले को दण्‍ड मिलता है, तब सीधा-सादा व्यक्‍ति बुद्धिमान बनता है, और जब बुद्धिमान को शिक्षा दी जाती है, तब वह ज्ञान प्राप्‍त करता है।


‘तू इस्राएली समाज से यह कहना : यदि इस्राएली समाज का कोई व्यक्‍ति अथवा इस्राएलियों के मध्‍य में निवास करने वाला कोई प्रवासी अपनी सन्‍तान मोलेक देवता को देगा, तो उसे मृत्‍युदण्‍ड दिया जाएगा। उस देश के लोग उसे पत्‍थरों से मार डालेंगे।


प्रभु ने मूसा से कहा, ‘इस्राएलियों के सब मुखियों को ले, और मुझ-प्रभु के सम्‍मुख उन्‍हें धूप में लटका दे, जिससे मेरी क्रोधाग्‍नि इस्राएल से लौटकर दूर हो जाए।’


‘यदि तू अपने किसी नगर में, जिसको तेरा प्रभु परमेश्‍वर तुझे वहाँ निवास करने के लिए दे रहा है, यह बात सुने


सब लोग इसके विषय में सुनेंगे और भयभीत होंगे, और फिर ढिठाई नहीं करेंगे।


दूसरे लोग इसके विषय में सुनेंगे, और भयभीत होंगे, और ऐसा बुरा कर्म तेरे मध्‍य में फिर नहीं करेंगे।


तब नगर के सब मनुष्‍य पत्‍थरों से मार कर उसका वध करेंगे। इस प्रकार तू इस बुराई को अपने मध्‍य से दूर करना। समस्‍त इस्राएली इस दण्‍ड को सुनकर भयभीत होंगे।


जो पाप करते हैं, उन्‍हें सब के सामने चेतावनी दो, जिससे दूसरे लोगों को भी पाप करने में डर लगे।


यहोशुअ ने आकन से कहा, ‘तूने हमें संकट में क्‍यों डाला था? आज प्रभु भी तुझे संकट में डालेगा।’ तब सब इस्राएलियों ने उसे पत्‍थरों से मार डाला। उन्‍होंने उसके परिवार के सदस्‍यों को पत्‍थरों से मार डाला और उसकी सम्‍पत्ति में आग लगा दी।