पुरोहित उसका मूल्यांकन करेगा कि वह अच्छा पशु है अथवा बुरा। जैसा मूल्यांकन पुरोहित करेगा, वैसा ही माना जाएगा।
लैव्यव्यवस्था 27:23 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) तो जुबली वर्ष आने में जितने वर्ष शेष होंगे, उनके अनुसार पुरोहित उस खेत का मूल्यांकन करेगा। वह व्यक्ति उस मूल्य को प्रभु की पवित्र वस्तु के सदृश उसी दिन देगा। पवित्र बाइबल तब याजक को जुबली के वर्ष तक वर्षों को गिनना चाहिए और खेत का मूल्य निश्चित करना चाहिए। तब वह खेत योहवा का होगा। Hindi Holy Bible तो याजक जुबली के वर्ष तक का हिसाब करके उस मनुष्य के लिये जितना ठहराए उतना ही वह यहोवा के लिये पवित्र जान कर उसी दिन दे दे। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तो याजक जुबली* के वर्ष तक का हिसाब करके उस मनुष्य के लिये जितना ठहराए उतना ही वह यहोवा के लिये पवित्र जानकर उसी दिन दे दे। नवीन हिंदी बाइबल तो याजक जुबली के वर्ष तक का हिसाब करके उसका मूल्य ठहराए, और वह व्यक्ति उसी दिन यहोवा के लिए एक पवित्र भेंट के रूप में उतना मूल्य चुकाए। सरल हिन्दी बाइबल तो पुरोहित योवेल वर्ष तक जितने वर्ष रह गए हों, उसके आधार पर उस खेत का मूल्य तय करे. और उस दिन पुरोहित तुम्हारे इस बेचने के दाम को याहवेह के लिए पवित्र दान के स्वरूप दे दे. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तो याजक जुबली के वर्ष तक का हिसाब करके उस मनुष्य के लिये जितना ठहराए उतना ही वह यहोवा के लिये पवित्र जानकर उसी दिन दे दे। |
पुरोहित उसका मूल्यांकन करेगा कि वह अच्छा पशु है अथवा बुरा। जैसा मूल्यांकन पुरोहित करेगा, वैसा ही माना जाएगा।
किन्तु यदि वह जुबली वर्ष के पश्चात् अपने खेत की मन्नत मनेगा, तो जितने वर्ष आगामी जुबली के शेष रहेंगे, उनके अनुसार पुरोहित खेत का मूल्यांकन करेगा, और तुम्हारे मूल्यांकन में से कटौती की जाएगी।
यदि मन्नत माननेवाला व्यक्ति प्रभु से ऐसे खेत की मन्नत मानेगा, जो उसकी पैतृक सम्पत्ति नहीं है, वरन् जिसे उसने खरीदा है,
जुबली वर्ष में खेत उस व्यकि को पुन: प्राप्त हो जाएगा, जिससे उसने खरीदा था, जिसकी वह पैतृक भूमि थी।