लैव्यव्यवस्था 27:23 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201923 तो याजक जुबली के वर्ष तक का हिसाब करके उस मनुष्य के लिये जितना ठहराए उतना ही वह यहोवा के लिये पवित्र जानकर उसी दिन दे दे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल23 तब याजक को जुबली के वर्ष तक वर्षों को गिनना चाहिए और खेत का मूल्य निश्चित करना चाहिए। तब वह खेत योहवा का होगा। अध्याय देखेंHindi Holy Bible23 तो याजक जुबली के वर्ष तक का हिसाब करके उस मनुष्य के लिये जितना ठहराए उतना ही वह यहोवा के लिये पवित्र जान कर उसी दिन दे दे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)23 तो जुबली वर्ष आने में जितने वर्ष शेष होंगे, उनके अनुसार पुरोहित उस खेत का मूल्यांकन करेगा। वह व्यक्ति उस मूल्य को प्रभु की पवित्र वस्तु के सदृश उसी दिन देगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)23 तो याजक जुबली* के वर्ष तक का हिसाब करके उस मनुष्य के लिये जितना ठहराए उतना ही वह यहोवा के लिये पवित्र जानकर उसी दिन दे दे। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल23 तो याजक जुबली के वर्ष तक का हिसाब करके उसका मूल्य ठहराए, और वह व्यक्ति उसी दिन यहोवा के लिए एक पवित्र भेंट के रूप में उतना मूल्य चुकाए। अध्याय देखें |