ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




लैव्यव्यवस्था 25:49 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

अथवा उसका चाचा या चचेरा भाई मूल्‍य देकर मुक्‍त कर सकता है। उसके परिवार में उसका निकट सम्‍बन्‍धी भी मूल्‍य देकर उसे मुक्‍त कर सकता है। उसके हाथ में धन आने पर वह मूल्‍य देकर अपने आपको मुक्‍त कर सकता है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

अथवा उसके चाचा, मामा व चचेरे, ममेरे भाई उसे वापस खरीद सकते हैं या उसके नजदीकी रिश्तेदारों में से उसे कोई खरीद सकता है अथवा यदि व्यक्ति पर्याप्त धन पाता है तो स्वयं धन देकर वह फिर मुक्त हो सकता है।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

वा उसका चाचा, वा चचेरा भाई, तथा उसके कुल का कोई भी निकट कुटुम्बी उसको छुड़ा सकता है; वा यदि वह धनी हो जाए, तो वह आप ही अपने को छुड़ा सकता है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

या उसका चाचा, या चचेरा भाई, तथा उसके कुल का कोई भी निकट कुटुम्बी उसको छुड़ा सकता है; या यदि वह धनी हो जाए, तो वह आप ही अपने को छुड़ा सकता है।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

या उसका चाचा, या चचेरा भाई, या उसके कुल का कोई भी निकट संबंधी उसे छुड़ा सकता है; या यदि वह धनी हो जाए, तो वह स्वयं अपने आपको छुड़ा सकता है।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

उसका चाचा अथवा उसके चाचा का पुत्र और उसके परिवार से कोई उसका कोई सगा संबंधी उसको छुड़ा सकता है, अथवा यदि वह धनी हो जाए, तो वह स्वयं को ही छुड़ा सकता है.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

या उसका चाचा, या चचेरा भाई, तथा उसके कुल का कोई भी निकट कुटुम्बी उसको छुड़ा सकता है; या यदि वह धनी हो जाए, तो वह आप ही अपने को छुड़ा सकता है।

अध्याय देखें



लैव्यव्यवस्था 25:49
4 क्रॉस रेफरेंस  

यदि किसी व्यक्‍ति के लिए मुक्‍त करनेवाला कुटुम्‍बी न हो, परन्‍तु स्‍वयं समृद्ध हो जाए और अपनी भूमि को मुक्‍त करने के लिए उसे पर्याप्‍त धन प्राप्‍त हो जाए


तो वह उस वर्ष से गणना करेगा, जिस वर्ष उसने उसको बेचा था, उसे शेष वर्षों का मूल्‍य देगा। तब उसे सम्‍पत्ति पुन: प्राप्‍त हो जाएगी।


तो उसके विक्रय के पश्‍चात् उसे मूल्‍य देकर मुक्‍त किया जा सकेगा। उसके भाइयों में से कोई भी भाई मूल्‍य देकर उसे मुक्‍त कर सकता है


वह अपने खरीदने वाले के साथ अपने विक्रय वर्ष से जुबली वर्ष तक गणना करेगा। उसकी मुक्‍ति का मूल्‍य वर्षों की गणना के अनुसार होगा। वह अपने स्‍वामी के साथ जितने समय तक रहा उसका मूल्‍य मजदूर के समय के समान मानकर निर्धारित किया जाएगा।