उसने मुझे भेजा है कि मैं ‘प्रभु की कृपा का वर्ष’, और ‘हमारे परमेश्वर का प्रतिशोध दिवस’ घोषित करूं, और जो शोक करते हैं, उन्हें शान्ति प्रदान करूं।
लैव्यव्यवस्था 25:13 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) ‘इस जुबली वर्ष में प्रत्येक व्यक्ति अपनी पैतृक सम्पत्ति पुन: प्राप्त करेगा। पवित्र बाइबल जुबली वर्ष में हर एक व्यक्ति को उसकी धरती वापस हो जाएगी। Hindi Holy Bible इस जुबली के वर्ष में तुम अपनी अपनी निज भूमि को लौटने पाओगे। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) “इस जुबली के वर्ष में तुम अपनी अपनी निज भूमि को लौटने पाओगे। नवीन हिंदी बाइबल “इस जुबली के वर्ष में तुममें से प्रत्येक अपनी-अपनी निज भूमि को लौट जाना। सरल हिन्दी बाइबल “ ‘इस योवेल वर्ष में तुममें से हर एक अपनी पैतृक भूमि को लौट जाएगा. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 “इस जुबली के वर्ष में तुम अपनी-अपनी निज भूमि को लौटने पाओगे। |
उसने मुझे भेजा है कि मैं ‘प्रभु की कृपा का वर्ष’, और ‘हमारे परमेश्वर का प्रतिशोध दिवस’ घोषित करूं, और जो शोक करते हैं, उन्हें शान्ति प्रदान करूं।
जब तक वे दोनों जीवित रहेंगे, बेचनेवाला अपनी बेची हुई वस्तु के पास नहीं लौट सकेगा। क्योंकि प्रभु का क्रोध सब पर भड़केगा, वह उनका विनाश किए बिना नहीं लौटेगा। आज का मनुष्य अपने पाप में जीवित रहता है। अत: वह स्वयं को सम्भाल न पाएगा।
तुम पचासवें वर्ष को पवित्र मानना, और देश के समस्त निवासियों की स्वतन्त्रता की घोषणा करना। यह “जुबली वर्ष” कहलाएगा। इस वर्ष प्रत्येक व्यक्ति अपनी पैतृक सम्पत्ति पुन: प्राप्त करेगा। हर एक मनुष्य अपने परिवार में लौट आएगा।
क्योंकि वह जुबली वर्ष होगा। वह तुम्हारे लिए पवित्र वर्ष होगा। जो खेतों में उपज होगी, तुम उसी को खाना।
यदि उसके हाथ में अपनी सम्पत्ति पुन: प्राप्त करने के लिए पर्याप्त धन न हो, तो वह सम्पत्ति खरीदने वाले के हाथ में जुबली वर्ष तक रहेगी। जुबली वर्ष में सम्पत्ति स्वयं मुक्त हो जाएगी और बेचनेवाले को पुन: प्राप्त होगी।
किन्तु यदि वह इन उपायों से भी मूल्य देकर मुक्त नहीं होगा तो जुबली वर्ष में उसको मुक्त किया जाएगा। उसके साथ उसकी सन्तान भी मुक्त होगी;
जब इस्राएलियों का जुबली वर्ष आएगा, तब सलापहद की पुत्रियों की पैतृक भूमि उस कुल की पैतृक भूमि में सम्मिलित कर ली जाएगी, जिसमें उनका विवाह होगा। उनकी पैतृक भूमि हमारे पिता के कुल की पैतृक भूमि में से अलग की जाएगी।’