लैव्यव्यवस्था 25:13 - पवित्र बाइबल13 जुबली वर्ष में हर एक व्यक्ति को उसकी धरती वापस हो जाएगी। अध्याय देखेंHindi Holy Bible13 इस जुबली के वर्ष में तुम अपनी अपनी निज भूमि को लौटने पाओगे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)13 ‘इस जुबली वर्ष में प्रत्येक व्यक्ति अपनी पैतृक सम्पत्ति पुन: प्राप्त करेगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)13 “इस जुबली के वर्ष में तुम अपनी अपनी निज भूमि को लौटने पाओगे। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल13 “इस जुबली के वर्ष में तुममें से प्रत्येक अपनी-अपनी निज भूमि को लौट जाना। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल13 “ ‘इस योवेल वर्ष में तुममें से हर एक अपनी पैतृक भूमि को लौट जाएगा. अध्याय देखें |
किन्तु यदि वह व्यक्ति अपने लिए भूमि को वापस खरीदने के लिए पर्याप्त धन नहीं जुटा पाता तो जो कुछ उसने बेचा है वह स व्यक्ति के हाथ में जिसने उसे खरीदा है, जुबली पर्व के आने के हाथ में जिसने उसे खरीदा है, जुबली पर्व के आने तक रहेगा। तब उस विशेष उत्सव के समय भूमि प्रथम भूस्वामी के परिवार की हो जाएगी। इस प्रकार सम्पत्ति पुन: मूल अधिकारी परिवार की हो जाएगी।