ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




लैव्यव्यवस्था 20:23 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

तुम उन जातियों की प्रथाओं पर मत चलना, जिन्‍हें मैं तुम्‍हारे सम्‍मुख से निकाल रहा हूँ। उन्‍होंने ये सब कार्य किए थे; अतएव मैंने उनसे घृणा की।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

मैं अन्य लोगों को उस प्रदेश को छोड़ने के लिए विवश कर रहा हूँ। क्यों? क्योंकि उन लोगों ने वे सभी पाप किए। मैं उन पापों से घृणा करता हूँ। इसलिए जिस प्रकार वे लोग रहे, उस तरह तुम नहीं रहोगे।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और जिस जाति के लोगों को मैं तुम्हारे आगे से निकालता हूं उनकी रीति रस्म पर न चलना; क्योंकि उन लोगों ने जो ये सब कुकर्म किए हैं, इसी कारण मुझे उन से घृणा हो गई है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

और जिस जाति के लोगों को मैं तुम्हारे आगे से निकालता हूँ उनकी रीति रस्म पर न चलना; क्योंकि उन लोगों ने जो ये सब कुकर्म किए हैं इसी कारण मुझे उनसे घृणा हो गई है।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

तुम उन जातियों की रीति पर न चलना जिन्हें मैं तुम्हारे सामने से निकालूँगा; क्योंकि उन्होंने ये सब कुकर्म किए हैं, और इस कारण मुझे उनसे घृणा है।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

इसके अलावा तुम उन जनताओं की रीति रस्मों पर मत चलना, जिन्हें मैं तुम्हारे सामने से निकाल दूंगा, क्योंकि उन्होंने ये सब कुकर्म किए, इसलिये मैंने उनसे घृणा की है.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

और जिस जाति के लोगों को मैं तुम्हारे आगे से निकालता हूँ उनकी रीति-रस्म पर न चलना; क्योंकि उन लोगों ने जो ये सब कुकर्म किए हैं, इसी कारण मुझे उनसे घृणा हो गई है।

अध्याय देखें



लैव्यव्यवस्था 20:23
11 क्रॉस रेफरेंस  

परमेश्‍वर ने यह सुना तो वह रोष से भर गया। उसने इस्राएल को पूर्णत: त्‍याग दिया।


‘तू इस्राएली समाज से बोलना; तू उनसे यह कहना : मैं प्रभु तुम्‍हारा परमेश्‍वर हूँ।


‘ये कार्य करके अशुद्ध मत हो जाना; क्‍योंकि इन्‍हीं कार्यों द्वारा उन जातियों ने, जिन्‍हें मैं तुम्‍हारे सम्‍मुख से निकाल रहा हूँ, स्‍वयं को अशुद्ध किया था।


उनकी भूमि भी अशुद्ध हो गई थी। अत: मैंने उस भूमि के अधर्म के कारण उसे दण्‍ड दिया, और उसने अपने निवासियों को निकाल दिया।


तुमसे पूर्व उस भूमि पर निवास करने वाले लोगों ने ये घृणास्‍पद कार्य किए थे, अत: भूमि अपवित्र हो गई थी।


जैसा वे मिस्र देश में, जहाँ तुमने निवास किया था, करते हैं वैसा तुम मत करना। जैसा वे कनान देश में करते हैं, जहाँ मैं तुम्‍हें ले जा रहा हूँ, वैसा तुम मत करना। तुम उनकी संविधियों पर मत चलना।


इसलिए मेरे आदेश का पालन करो : तुम उन घृणास्‍पद प्रथाओं को नहीं मानना, जिनको तुमसे पूर्व माना जाता था। उनके द्वारा स्‍वयं को अशुद्ध मत करना। मैं प्रभु तुम्‍हारा परमेश्‍वर हूँ।’


मैंने एक महीने की अवधि में उनके तीन चरवाहों की हत्‍या कर दी। परन्‍तु मैं भेड़-बकरियों के कारण अधीर हो गया। वे मुझसे घृणा करती थीं।


तू अपनी धार्मिकता अथवा अपने हृदय की निष्‍कपटता के कारण उनके देश पर अधिकार करने नहीं जा रहा है। किन्‍तु इन राष्‍ट्रों की दुष्‍टता के कारण तेरा प्रभु परमेश्‍वर उन्‍हें तेरे सम्‍मुख से निकाल रहा है, जिससे प्रभु अपने वचन को, जिसकी शपथ उसने तेरे पूर्वज अब्राहम, इसहाक और याकूब से खाई थी, पूरा करे।