लैव्यव्यवस्था 20:23 - पवित्र बाइबल23 मैं अन्य लोगों को उस प्रदेश को छोड़ने के लिए विवश कर रहा हूँ। क्यों? क्योंकि उन लोगों ने वे सभी पाप किए। मैं उन पापों से घृणा करता हूँ। इसलिए जिस प्रकार वे लोग रहे, उस तरह तुम नहीं रहोगे। अध्याय देखेंHindi Holy Bible23 और जिस जाति के लोगों को मैं तुम्हारे आगे से निकालता हूं उनकी रीति रस्म पर न चलना; क्योंकि उन लोगों ने जो ये सब कुकर्म किए हैं, इसी कारण मुझे उन से घृणा हो गई है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)23 तुम उन जातियों की प्रथाओं पर मत चलना, जिन्हें मैं तुम्हारे सम्मुख से निकाल रहा हूँ। उन्होंने ये सब कार्य किए थे; अतएव मैंने उनसे घृणा की। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)23 और जिस जाति के लोगों को मैं तुम्हारे आगे से निकालता हूँ उनकी रीति रस्म पर न चलना; क्योंकि उन लोगों ने जो ये सब कुकर्म किए हैं इसी कारण मुझे उनसे घृणा हो गई है। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल23 तुम उन जातियों की रीति पर न चलना जिन्हें मैं तुम्हारे सामने से निकालूँगा; क्योंकि उन्होंने ये सब कुकर्म किए हैं, और इस कारण मुझे उनसे घृणा है। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल23 इसके अलावा तुम उन जनताओं की रीति रस्मों पर मत चलना, जिन्हें मैं तुम्हारे सामने से निकाल दूंगा, क्योंकि उन्होंने ये सब कुकर्म किए, इसलिये मैंने उनसे घृणा की है. अध्याय देखें |