या अपने मासिक धर्म के कारण अस्वस्थ स्त्री, अथवा चाहे पुरुष हो या स्त्री, जिसका स्राव होता है, तथा जो पुरुष ऋतुमती स्त्री से सहवास करता है, इन सबके लिए यह व्यवस्था है।
लैव्यव्यवस्था 16:1 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) जब हारून के उन दो पुत्रों की मृत्यु हुई, जो प्रभु के सम्मुख उसके निकट गए और मर गए, तब प्रभु मूसा से बोला। पवित्र बाइबल हारून के दो पुत्र यहोवा को सुगन्ध भेंट चढ़ाते समय मर गए थे। फिर यहोवा ने मूसा से कहा, Hindi Holy Bible जब हारून के दो पुत्र यहोवा के साम्हने समीप जा कर मर गए, उसके बाद यहोवा ने मूसा से बातें की; पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) जब हारून के दो पुत्र यहोवा के सामने समीप जाकर मर गए, उसके बाद यहोवा ने मूसा से बातें कीं; नवीन हिंदी बाइबल यहोवा ने हारून के दो पुत्रों की मृत्यु के बाद मूसा से बात की जब वे यहोवा के निकट जाकर मर गए थे। सरल हिन्दी बाइबल जब अहरोन के दोनों पुत्रों की मृत्यु के बाद, उनके याहवेह की उपस्थिति में प्रवेश के कारण उनकी मृत्यु हो गई थी, तब मोशेह को याहवेह का यह संदेश प्राप्त हुआ. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 जब हारून के दो पुत्र यहोवा के सामने समीप जाकर मर गए, उसके बाद यहोवा ने मूसा से बातें की; |
या अपने मासिक धर्म के कारण अस्वस्थ स्त्री, अथवा चाहे पुरुष हो या स्त्री, जिसका स्राव होता है, तथा जो पुरुष ऋतुमती स्त्री से सहवास करता है, इन सबके लिए यह व्यवस्था है।