ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




लैव्यव्यवस्था 14:18 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

वह अपनी हथेली के शेष तेल को शुद्ध होने वाले व्यक्‍ति के सिर पर लगाएगा। तत्‍पश्‍चात् वह उसके लिए प्रभु के सम्‍मुख प्रायश्‍चित्त करेगा।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

याजक अपनी हथेली में बचा हुआ तेल शुद्ध किए जाने वाले व्यक्ति के सिर पर लगाएगा। इस प्रकार याजक उस व्यक्ति के पाप का यहोवा के सामने भुगतान करेगा।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और जो तेल याजक की हथेली पर रह जाए उसको वह शुद्ध होने वाले के सिर पर डाल दे। और याजक उसके लिये यहोवा के साम्हने प्रायश्चित्त करे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

और जो तेल याजक की हथेली पर रह जाए उसको वह शुद्ध होनेवाले के सिर पर डाल दे। और याजक उसके लिये यहोवा के सामने प्रायश्‍चित्त करे।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

फिर जो तेल याजक की हथेली पर रह जाए उसे वह शुद्ध होनेवाले के सिर पर लगा दे; और याजक उसके लिए यहोवा के सम्मुख प्रायश्‍चित्त करे।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

जबकि पुरोहित की हथेली में रखे बचे हुए तेल को पुरोहित उस व्यक्ति के सिर पर भी लगा दे, जिसे शुद्ध किया जा रहा है. फिर पुरोहित उस व्यक्ति की ओर से याहवेह के सामने प्रायश्चित करे.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

और जो तेल याजक की हथेली पर रह जाए उसको वह शुद्ध होनेवाले के सिर पर डाल दे। और याजक उसके लिये यहोवा के सामने प्रायश्चित करे।

अध्याय देखें



लैव्यव्यवस्था 14:18
13 क्रॉस रेफरेंस  

तत्‍पश्‍चात् अभ्‍यंजन का तेल लेना और उसको उसके सिर पर उण्‍डेल कर उसका अभ्‍यंजन करना।


जो तेल उसकी हथेली में शेष रहेगा, उसको पुरोहित शुद्ध होनेवाले व्यक्‍ति के दाहिने कान की लौ, दाहिने हाथ और दाहिने पैर के अंगूठों तथा दोष-बलि के रक्‍त पर लगाएगा।


पुरोहित उनमें से एक को पाप-बलि के लिए और दूसरे को अग्‍नि-बलि के लिए अर्पित करेगा। पुरोहित उसके स्राव के हेतु उसके लिए प्रभु के सम्‍मुख प्रायश्‍चित्त करेगा।


वह बछड़े के साथ वैसा ही करेगा जैसा उसने पाप-बलि के बछड़े के साथ किया था। पुरोहित लोगों के लिए प्रायश्‍चित करेगा और वे क्षमा प्राप्‍त करेंगे।


वह सहभागिता-बलि की चर्बी के सदृश सब चर्बी को वेदी पर जलाएगा। इस प्रकार पुरोहित मुखिया के हेतु, उसके पाप के निमित्त प्रायश्‍चित करेगा और उसे क्षमा प्राप्‍त होगी।


जैसे सहभागिता-बलि के पशु की चर्बी निकाली जाती है, वैसे ही वह उसकी सब चर्बी निकालेगा। पुरोहित प्रभु के लिए सुखद सुगन्‍ध के हेतु चर्बी को वेदी पर जलाएगा। पुरोहित उस व्यक्‍ति के लिए प्रायश्‍चित करेगा और उसे क्षमा प्राप्‍त होगी।


जैसे सहभागिता-बलि के मेमने की चर्बी निकाली जाती है वैसे ही वह उसकी सब चर्बी निकालेगा। पुरोहित प्रभु को अग्‍नि में अर्पित अन्‍य बलि के अनुसार उसको भी वेदी पर जलाएगा। पुरोहित उस व्यक्‍ति के हेतु उसके पाप के निमित्त, जो उसने किया है, प्रायश्‍चित्त करेगा और उसे क्षमा प्राप्‍त होगी।


जो पाप उसने पवित्र भेंट के सम्‍बन्‍ध में किया है, उसकी क्षति-पूर्ति भी वह करेगा। वह इसमें पांचवाँ भाग जोड़कर पुरोहित को देगा। पुरोहित दोष-बलि में मेढ़ा चढ़ाकर उसके हेतु प्रायश्‍चित करेगा, और उसे क्षमा प्राप्‍त होगी।


उन्‍होंने अभ्‍यंजन का कुछ तेल हारून के सिर पर उण्‍डेला, उसे पवित्र करने के लिए उसका अभ्‍यंजन किया।


पुरोहित उस व्यक्‍ति के लिए जिसने भूल की है, जिसने अनजाने में पाप किया है, प्रायश्‍चित्त करेगा, और उसे क्षमा प्राप्‍त होगी।


इसलिए यह आवश्‍यक था कि वह सभी बातों में अपने भाई-बहिनों† के सदृश बन जायें, जिससे वह परमेश्‍वर-सम्‍बन्‍धी बातों में मनुष्‍यों के दयालु और विश्‍वस्‍त महापुरोहित के रूप में प्रजा के पापों का प्रायश्‍चित कर सकें।