Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




लैव्यव्यवस्था 4:35 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

35 जैसे सहभागिता-बलि के मेमने की चर्बी निकाली जाती है वैसे ही वह उसकी सब चर्बी निकालेगा। पुरोहित प्रभु को अग्‍नि में अर्पित अन्‍य बलि के अनुसार उसको भी वेदी पर जलाएगा। पुरोहित उस व्यक्‍ति के हेतु उसके पाप के निमित्त, जो उसने किया है, प्रायश्‍चित्त करेगा और उसे क्षमा प्राप्‍त होगी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

35 याजक को मेमने की सारी चर्बी उसी प्रकार लेनी चाहिए जिस प्रकार मेलबलि के मेमने की चर्बी ली जाती है। याजक को यहोवा के लिए आग द्वारा दी जाने वाली भेंटों के समान ही वेदी पर इन टुकड़ों को जलाना चाहिए। इस प्रकार याजक उस व्यक्ति के पापों का भुगतान करेगा और यहोवा उस व्यक्ति को क्षमा कर देगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

35 और वह उसकी सब चरबी को मेलबलि वाले भेड़ के बच्चे की चरबी की नाईं अलग करे, और याजक उसे वेदी पर यहोवा के हवनों के ऊपर जलाए; और इस प्रकार याजक उसके पाप के लिये प्रायश्चित्त करे, और वह क्षमा किया जाएगा॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

35 और वह उसकी सब चरबी को मेलबलिवाले भेड़ के बच्‍चे की चरबी के समान अलग करे, और याजक उसे वेदी पर यहोवा के हवनों के ऊपर जलाए; और इस प्रकार याजक उसके पाप के लिये प्रायश्‍चित्त करे, और वह क्षमा किया जाएगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

35 वह व्यक्‍ति उसकी सारी चरबी को मेलबलि के मेमने की चरबी के समान अलग करे, और याजक उसे यहोवा के लिए अग्‍नि में अर्पित बलियों के रूप में जलाए। इस प्रकार याजक उसके पाप के विषय में उसके लिए प्रायश्‍चित्त करे, और उसे क्षमा प्राप्‍त हो जाएगी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

35 फिर वह इसकी सारी चर्बी को हटा दे, ठीक जैसे मेल बलि के मेमने से चर्बी हटाई गई थी, पुरोहित इसे याहवेह को होमबलि के लिए वेदी पर अग्नि में भेंट कर दे. इस प्रकार पुरोहित उसके इस पाप के लिए उसका प्रायश्चित करेगा और उसे क्षमा दे दी जाएगी.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




लैव्यव्यवस्था 4:35
40 क्रॉस रेफरेंस  

यदि उसके हाथ में मेमना चढ़ाने के लिए धन न हो तो वह दो पण्‍डुक अथवा कबूतर के दो बच्‍चे लेगी : एक अग्‍नि-बलि के लिए और एक पाप-बलि के लिए। पुरोहित उसके लिए प्रायश्‍चित करेगा और वह शुद्ध हो जाएगी।’


वह अपनी हथेली के शेष तेल को शुद्ध होने वाले व्यक्‍ति के सिर पर लगाएगा। तत्‍पश्‍चात् वह उसके लिए प्रभु के सम्‍मुख प्रायश्‍चित्त करेगा।


वह जीवित पक्षी को नगर के बाहर खुले मैदान में छोड़ देगा। वह घर के लिए प्रायश्‍चित्त करेगा; और घर शुद्ध हो जाएगा।’


पुरोहित उनमें से एक को पाप-बलि के लिए और दूसरे को अग्‍नि-बलि के लिए अर्पित करेगा। पुरोहित उसके स्राव के हेतु उसके लिए प्रभु के सम्‍मुख प्रायश्‍चित्त करेगा।


जो पाप उसने किया है, उसके लिए पुरोहित प्रभु के सम्‍मुख दोष-बलि के मेढ़े से प्रायश्‍चित करेगा। तब उसका पाप क्षमा किया जाएगा।


वह बछड़े के साथ वैसा ही करेगा जैसा उसने पाप-बलि के बछड़े के साथ किया था। पुरोहित लोगों के लिए प्रायश्‍चित करेगा और वे क्षमा प्राप्‍त करेंगे।


वह सहभागिता-बलि की चर्बी के सदृश सब चर्बी को वेदी पर जलाएगा। इस प्रकार पुरोहित मुखिया के हेतु, उसके पाप के निमित्त प्रायश्‍चित करेगा और उसे क्षमा प्राप्‍त होगी।


तत्‍पश्‍चात् वह दूसरे पक्षी को विधि के अनुसार अग्‍नि-बलि में चढ़ाएगा। पुरोहित उस व्यक्‍ति के हेतु, उसके पाप के निमित्त, जो उसने किया है, प्रायश्‍चित्त करेगा और उसे क्षमा प्राप्‍त होगी।


पुरोहित उस व्यक्‍ति के पाप के लिए, जो उसने इन बातों में से किसी एक बात में किया है प्रायश्‍चित्त करेगा, और उसे क्षमा प्राप्‍त होगी। शेष भाग अन्न-बलि के सदृश पुरोहित का होगा।’


जो पाप उसने किया है, उसके कारण वह प्रभु के सम्‍मुख अपनी दोष-बलि लाएगा। वह पाप-बलि के लिए रेवड़ में से एक मादा मेमना अथवा बकरी लाएगा। पुरोहित उस व्यक्‍ति के हेतु उसके पाप के निमित्त प्रायश्‍चित्त करेगा।


पुरोहित उस व्यक्‍ति के हेतु प्रभु के सम्‍मुख प्रायश्‍चित करेगा; इन समस्‍त कार्यों में से उस एक कार्य के लिए जिसके द्वारा वह दोषी हो गया था, उसे क्षमा प्राप्‍त होगी।’


मूसा ने हारून से कहा, ‘वेदी के निकट अपनी पाप-बलि तथा अग्‍नि-बलि अर्पित करो; और अपने तथा अपने परिवार के लिए प्रायश्‍चित्त करो। लोगों का चढ़ावा भी चढ़ाओ और उनके लिए प्रायश्‍चित्त करो; जैसी प्रभु ने आज्ञा दी थी।’


पुरोहित समस्‍त इस्राएली मंडली के लिए प्रायश्‍चित्त करेगा, और वे क्षमा प्राप्‍त करेंगे, क्‍योंकि यह अनजाने में की गई एक भूल थी। वे प्रभु को अग्‍नि में अर्पित करने के लिए चढ़ावा लाए। उन्‍होंने अपनी भूल के लिए मुझ-प्रभु के सम्‍मुख पाप-बलि भी चढ़ाई।


पुरोहित उस व्यक्‍ति के लिए जिसने भूल की है, जिसने अनजाने में पाप किया है, प्रायश्‍चित्त करेगा, और उसे क्षमा प्राप्‍त होगी।


क्‍योंकि मसीह व्‍यवस्‍था को परिपूर्णता तक पहुँचाते हैं और प्रत्‍येक विश्‍वास करने वाले को धार्मिकता प्रदान करते हैं।


वही येशु हमारे अपराधों के कारण पकड़वाये गये और हमें धार्मिक ठहराने के लिए जी उठे।


जो लोग येशु मसीह से संयुक्‍त हैं, उनके लिए अब कोई दण्‍डाज्ञा नहीं रह गयी है;


मसीह, जो आप से अपरिचित ही थे, उनको परमेश्‍वर ने हमारे लिए पाप बना दिया, जिससे हम उनके द्वारा परमेश्‍वर की धार्मिकता प्राप्‍त कर सकें।


आप प्रेम के मार्ग पर चलें, जिस तरह मसीह ने हम लोगों से प्रेम किया और सुगन्‍धित भेंट तथा बलि के रूप में परमेश्‍वर के प्रति अपने को हमारे लिए अर्पित कर दिया।


उन्‍हीं के द्वारा हमें विमोचन, अर्थात् पापों की क्षमा मिली है।


यह पुत्र, परमेश्‍वर की महिमा का प्रतिबिम्‍ब और उसके तत्‍व का प्रतिरूप है। यह पुत्र अपने शक्‍तिशाली शब्‍द द्वारा समस्‍त सृष्‍टि को बनाये रखता है। उसने मनुष्‍यों को पापों से शुद्ध किया और वह उच्‍च स्‍वर्ग में महामहिम परमेश्‍वर की दाहिनी ओर विराजमान हुआ।


हमारे अपने एक महान् महापुरोहित हैं, अर्थात् परमेश्‍वर-पुत्र येशु जो ऊध्‍र्वलोक को पार कर चुके हैं। इसलिए हम अपने विश्‍वास-वचन में सुदृढ़ रहें।


यह उचित ही था कि हमें इस प्रकार के महापुरोहित मिलें, जो पवित्र, निर्दोष, निष्‍कलंक, पापियों से सर्वथा भिन्न और स्‍वर्ग से भी उच्‍चतर हों।


तो फिर मसीह का रक्‍त, जिन्‍होंने अपने आपको शाश्‍वत आत्‍मा के द्वारा निर्दोष बलि के रूप में परमेश्‍वर को अर्पित किया, हमारे अन्‍त:करण को मृत कर्मों से क्‍यों नहीं शुद्ध करेगा और हमें जीवन्‍त परमेश्‍वर की सेवा के योग्‍य क्‍यों नहीं बनायेगा?


उन्‍होंने कोई पाप नहीं किया और उनके मुख से कभी छल-कपट की बात नहीं निकली।


वह अपने शरीर में हमारे पापों को क्रूस के काठ पर ले गये, जिससे हम पाप के लिए मृत हो कर धार्मिकता के लिए जीने लगें। आप उनके घावों द्वारा स्‍वस्‍थ हो गये हैं।


मसीह ने भी एक बार ही पापों के प्रायश्‍चित के लिए दु:ख भोगा; धर्मी अधर्मियों के लिए मर गये, जिससे वह आप लोगों को परमेश्‍वर के पास ले जायें। वह शरीर की दृष्‍टि से तो मारे गये, किन्‍तु आत्‍मा द्वारा जिलाये गये।


परन्‍तु यदि हम ज्‍योति में चलते हैं-जिस तरह वह स्‍वयं ज्‍योति में है − तो हमारी एक-दूसरे से सहभागिता है और उसके पुत्र येशु का रक्‍त हमें हर पाप से शुद्ध कर देता है।


उन्‍होंने हमारे पापों के लिए प्रायश्‍चित किया है और न केवल हमारे पापों के लिए, बल्‍कि समस्‍त संसार के पापों के लिए भी।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों