हनन्याह, प्राचीन काल से जो नबी मुझ से और तुम से पहले हुए हैं, उन्होंने अनेक देशों और राज्यों के विरुद्ध नबूवत की थी कि वे युद्ध, अकाल और महामारी से नष्ट हो जाएंगे।
योना 3:1 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) प्रभु का सन्देश योना को दूसरी बार मिला: पवित्र बाइबल इसके बाद यहोवा ने योना से फिर कहा। यहोवा ने कहा, Hindi Holy Bible तब यहोवा का यह वचन दूसरी बार योना के पास पहुंचा, पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तब यहोवा का यह वचन दूसरी बार योना के पास पहुँचा : सरल हिन्दी बाइबल तब याहवेह का वचन योनाह के पास दूसरी बार पहुंचा: इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तब यहोवा का यह वचन दूसरी बार योना के पास पहुँचा, |
हनन्याह, प्राचीन काल से जो नबी मुझ से और तुम से पहले हुए हैं, उन्होंने अनेक देशों और राज्यों के विरुद्ध नबूवत की थी कि वे युद्ध, अकाल और महामारी से नष्ट हो जाएंगे।
जंगल में सिंह गरजा; कौन नहीं डरेगा? स्वामी-प्रभु ने सन्देश दिया; कौन नबूवत नहीं करेगा?