ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




योना 3:1 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

प्रभु का सन्‍देश योना को दूसरी बार मिला:

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

इसके बाद यहोवा ने योना से फिर कहा। यहोवा ने कहा,

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

तब यहोवा का यह वचन दूसरी बार योना के पास पहुंचा,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

तब यहोवा का यह वचन दूसरी बार योना के पास पहुँचा :

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

तब याहवेह का वचन योनाह के पास दूसरी बार पहुंचा:

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

तब यहोवा का यह वचन दूसरी बार योना के पास पहुँचा,

अध्याय देखें



योना 3:1
6 क्रॉस रेफरेंस  

हनन्‍याह, प्राचीन काल से जो नबी मुझ से और तुम से पहले हुए हैं, उन्‍होंने अनेक देशों और राज्‍यों के विरुद्ध नबूवत की थी कि वे युद्ध, अकाल और महामारी से नष्‍ट हो जाएंगे।


जंगल में सिंह गरजा; कौन नहीं डरेगा? स्‍वामी-प्रभु ने सन्‍देश दिया; कौन नबूवत नहीं करेगा?


योना बेन-अमित्तय को प्रभु का यह सन्‍देश मिला:


प्रभु ने मच्‍छ को आदेश दिया और उसने योना को समुद्र तट पर उगल दिया।


‘तैयार हो, और महानगर नीनवे को जा। जो सन्‍देश मैं तुझे दूंगा, तू उसको सुनाना।’