ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




योना 1:1 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

योना बेन-अमित्तय को प्रभु का यह सन्‍देश मिला:

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

अमित्तै के पुत्र योना से यहोवा ने कहा। यहोवा ने कहा,

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

यहोवा का यह वचन अमितै के पुत्र योना के पास पहुंचा,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

यहोवा का यह वचन अमित्तै के पुत्र योना के पास पहुँचा :

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

याहवेह का यह वचन अमितै के पुत्र योनाह के पास पहुंचा:

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

यहोवा का यह वचन अमित्तै के पुत्र योना के पास पहुँचा,

अध्याय देखें



योना 1:1
7 क्रॉस रेफरेंस  

यारोबआम बेन-यहोआश ने इस्राएली राज्‍य की सीमा, हमात घाटी की सीमा से मृत सागर तक, पुन: स्‍थापित कर ली। यह इस्राएली राष्‍ट्र के प्रभु परमेश्‍वर के वचन के अनुसार सम्‍पन्न हुआ। प्रभु ने गत-हेफेर नगर के अपने सेवक नबी योना बेन-अमित्तय के मुख से ऐसा ही कहा था।


जंगल में सिंह गरजा; कौन नहीं डरेगा? स्‍वामी-प्रभु ने सन्‍देश दिया; कौन नबूवत नहीं करेगा?


प्रभु का सन्‍देश योना को दूसरी बार मिला:


यह दुष्‍ट और व्‍यभिचारिणी पीढ़ी एक चिह्‍न ढूँढ़ती है, परन्‍तु नबी योना के चिह्‍न को छोड़ कर इसे और कोई चिह्‍न नहीं दिया जाएगा।” और येशु उन्‍हें छोड़ कर चले गये।


न्‍याय के दिन नीनवे के लोग इस पीढ़ी के साथ खड़े होंगे और इसे दोषी ठहराएँगे, क्‍योंकि उन्‍होंने योना का संदेश सुन कर पश्‍चात्ताप किया था, और देखो−यहाँ वह है, जो योना से भी बड़ा है!