Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




योना 1:1 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

1 यहोवा का यह वचन अमित्तै के पुत्र योना के पास पहुँचा,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

1 अमित्तै के पुत्र योना से यहोवा ने कहा। यहोवा ने कहा,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

1 यहोवा का यह वचन अमितै के पुत्र योना के पास पहुंचा,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

1 योना बेन-अमित्तय को प्रभु का यह सन्‍देश मिला:

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

1 यहोवा का यह वचन अमित्तै के पुत्र योना के पास पहुँचा :

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

1 याहवेह का यह वचन अमितै के पुत्र योनाह के पास पहुंचा:

अध्याय देखें प्रतिलिपि




योना 1:1
7 क्रॉस रेफरेंस  

उसने इस्राएल की सीमा हमात की घाटी से ले अराबा के ताल तक ज्यों का त्यों कर दी, जैसा कि इस्राएल के परमेश्वर यहोवा ने अमित्तै के पुत्र अपने दास गथेपेरवासी योना भविष्यद्वक्ता के द्वारा कहा था।


सिंह गरजा; कौन न डरेगा? परमेश्वर यहोवा बोला; कौन भविष्यद्वाणी न करेगा?”


तब यहोवा का यह वचन दूसरी बार योना के पास पहुँचा,


इस युग के बुरे और व्यभिचारी लोग चिन्ह ढूँढ़ते हैं पर योना के चिन्ह को छोड़ कोई और चिन्ह उन्हें न दिया जाएगा।” और वह उन्हें छोड़कर चला गया।


नीनवे के लोग न्याय के दिन इस समय के लोगों के साथ खड़े होकर, उन्हें दोषी ठहराएँगे; क्योंकि उन्होंने योना का प्रचार सुनकर मन फिराया और देखो, यहाँ वह है, जो योना से भी बड़ा है। (योना 3:5-10)


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों