यूहन्ना 5:41 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) “मैं मनुष्यों की ओर से सम्मान नहीं चाहता। पवित्र बाइबल “मैं मनुष्य द्वारा की गयी प्रशंसा पर निर्भर नहीं करता। Hindi Holy Bible मैं मनुष्यों से आदर नहीं चाहता। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) मैं मनुष्यों से आदर नहीं चाहता। नवीन हिंदी बाइबल “मैं मनुष्यों का आदर ग्रहण नहीं करता, सरल हिन्दी बाइबल “मनुष्य की प्रशंसा मुझे स्वीकार नहीं इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 मैं मनुष्यों से आदर नहीं चाहता। |
यह नहीं कि मुझे किसी मनुष्य की साक्षी की आवश्यकता है; किन्तु मैं यह इसलिए कहता हूँ कि तुम लोग मुक्ति पा सको।
तुम लोग एक-दूसरे से सम्मान चाहते हो और उस सम्मान की खोज नहीं करते, जो एकमात्र परमेश्वर से प्राप्त होता है। तब तुम कैसे विश्वास कर सकते हो?
जब येशु ने यह देखा कि लोग आ कर उन्हें राजा बनाने के लिए पकड़ना चाहते हैं, तो वह अकेले ही पहाड़ी पर फिर चले गये।
जो अपनी ओर से बोलता है वह अपने लिए सम्मान चाहता है; किन्तु जो उसके लिए सम्मान चाहता है, जिसने उसे भेजा, वह सच्चा है और उस में कोई कपट नहीं है।
येशु ने उत्तर दिया, “यदि मैं स्वयं अपना सम्मान करता, तो उस सम्मान का कोई महत्व नहीं होता। मुझे सम्मानित करने वाला मेरा पिता है, जिसे तुम अपना परमेश्वर कहते हो,
हमने मनुष्यों का सम्मान पाने की चेष्टा नहीं की- न आप लोगों का सम्मान और न दूसरों का-
इसलिए तो आप बुलाये गये हैं, क्योंकि मसीह ने आप लोगों के लिए दु:ख भोगा और आप को उदाहरण दिया, जिससे आप उनके पद-चिह्नों पर चलें।
जब उन्हें पिता-परमेश्वर से सम्मान तथा महिमा प्राप्त हुई और भव्य ऐश्वर्य में से उनके प्रति एक वाणी यह कहती हुई सुनाई पड़ी, “यह मेरा पुत्र, मेरा प्रिय है। मैं इस से प्रसन्न हूँ।”