यूहन्ना 19:1 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) तब पिलातुस ने येशु को ले जा कर कोड़े लगवाए। पवित्र बाइबल तब पिलातुस ने यीशु को पकड़वा कर कोड़े लगवाये। Hindi Holy Bible इस पर पीलातुस ने यीशु को लेकर कोड़े लगवाए। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) इस पर पिलातुस ने यीशु को कोड़े लगवाए। नवीन हिंदी बाइबल तब पिलातुस ने यीशु को ले जाकर कोड़े लगवाए। सरल हिन्दी बाइबल इसलिये पिलातॉस ने मसीह येशु को भीतर ले जाकर उन्हें कोड़े लगवाए. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 इस पर पिलातुस ने यीशु को लेकर कोड़े लगवाए। |
मैंने कोड़ा मारनेवालों के सामने अपनी पीठ कर दी; दाढ़ी नोचनेवालों की ओर अपने गाल कर दिए। मैंने अपमान सहा, उनके थूक से अपना मुख नहीं हटाया।
किन्तु वह हमारे पापों के कारण घायल हुआ; वह हमारे दुष्कर्मों के कारण आहत हुआ। उसने अपने शरीर पर ताड़ना-स्वरूप मार सही, और उसकी मार से हमारा कल्याण हुआ। उसने कोड़े खाए, जिससे हम स्वस्थ हुए।
और अन्यजातियों के हाथ में सौंप देंगे, जिससे वे उसका उपहास करें, उसे कोड़े लगाएँ और क्रूस पर चढ़ाएँ; लेकिन तीसरे दिन वह जीवित हो उठेगा।”
सुनो! मैं तुम्हारे पास नबियों, ज्ञानियों और शास्त्रियों को भेजता हूँ। तुम उन में से कितनों को मार डालोगे और क्रूस पर चढ़ाओगे, कितनों को अपने सभागृहों में कोड़े लगाओगे और नगर-नगर में उनका पीछा करोगे,
परन्तु वे चिल्ला-चिल्ला कर पिलातुस के पीछे पड़ गए कि इसे क्रूस पर चढ़ाओ! और उनका चिल्लाना प्रबल हुआ।
वह अपने शरीर में हमारे पापों को क्रूस के काठ पर ले गये, जिससे हम पाप के लिए मृत हो कर धार्मिकता के लिए जीने लगें। आप उनके घावों द्वारा स्वस्थ हो गये हैं।