ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




यूहन्ना 19:1 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

तब पिलातुस ने येशु को ले जा कर कोड़े लगवाए।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

तब पिलातुस ने यीशु को पकड़वा कर कोड़े लगवाये।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

इस पर पीलातुस ने यीशु को लेकर कोड़े लगवाए।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

इस पर पिलातुस ने यीशु को कोड़े लगवाए।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

तब पिलातुस ने यीशु को ले जाकर कोड़े लगवाए।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

इसलिये पिलातॉस ने मसीह येशु को भीतर ले जाकर उन्हें कोड़े लगवाए.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

इस पर पिलातुस ने यीशु को लेकर कोड़े लगवाए।

अध्याय देखें



यूहन्ना 19:1
16 क्रॉस रेफरेंस  

हलवाहों ने मेरी पीठ पर हल चलाए; उन्‍होंने मेरी भूमि को जोत कर अपनी रेखाएं लम्‍बी कीं।’


मैंने कोड़ा मारनेवालों के सामने अपनी पीठ कर दी; दाढ़ी नोचनेवालों की ओर अपने गाल कर दिए। मैंने अपमान सहा, उनके थूक से अपना मुख नहीं हटाया।


किन्‍तु वह हमारे पापों के कारण घायल हुआ; वह हमारे दुष्‍कर्मों के कारण आहत हुआ। उसने अपने शरीर पर ताड़ना-स्‍वरूप मार सही, और उसकी मार से हमारा कल्‍याण हुआ। उसने कोड़े खाए, जिससे हम स्‍वस्‍थ हुए।


और अन्‍यजातियों के हाथ में सौंप देंगे, जिससे वे उसका उपहास करें, उसे कोड़े लगाएँ और क्रूस पर चढ़ाएँ; लेकिन तीसरे दिन वह जीवित हो उठेगा।”


सुनो! मैं तुम्‍हारे पास नबियों, ज्ञानियों और शास्‍त्रियों को भेजता हूँ। तुम उन में से कितनों को मार डालोगे और क्रूस पर चढ़ाओगे, कितनों को अपने सभागृहों में कोड़े लगाओगे और नगर-नगर में उनका पीछा करोगे,


वे उसे कोड़े लगाएँगे और मार डालेंगे। लेकिन तीसरे दिन वह जी उठेगा।”


इसलिए मैं इसे पिटवा कर छोड़ दूँगा।” [


परन्‍तु वे चिल्‍ला-चिल्‍ला कर पिलातुस के पीछे पड़ गए कि इसे क्रूस पर चढ़ाओ! और उनका चिल्‍लाना प्रबल हुआ।


यहूदियों ने मुझे पाँच बार एक-कम-चालीस कोड़े लगाए।


उपहास, कोड़ों, बेड़ियों और बन्‍दीगृह द्वारा कुछ लोगों की परीक्षा ली गयी है।


वह अपने शरीर में हमारे पापों को क्रूस के काठ पर ले गये, जिससे हम पाप के लिए मृत हो कर धार्मिकता के लिए जीने लगें। आप उनके घावों द्वारा स्‍वस्‍थ हो गये हैं।