प्रभु, हे स्वामी, तू ही परमेश्वर है। तेरे वचन सत्य हैं। तूने अपने सेवक के साथ यह भलाई करने की प्रतिज्ञा की है।
यूहन्ना 17:17 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) “तू सत्य से उन्हें पवित्र कर। तेरा वचन सत्य है। पवित्र बाइबल सत्य के द्वारा तू उन्हें अपनी सेवा के लिये समर्पित कर। तेरा वचन सत्य है। Hindi Holy Bible सत्य के द्वारा उन्हें पवित्र कर: तेरा वचन सत्य है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) सत्य के द्वारा उन्हें पवित्र कर : तेरा वचन सत्य है। नवीन हिंदी बाइबल सत्य के द्वारा उन्हें पवित्र कर; तेरा वचन सत्य है। सरल हिन्दी बाइबल उन्हें सच्चाई में अपने लिए अलग कीजिए—आपका वचन सत्य है. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 सत्य के द्वारा उन्हें पवित्र कर: तेरा वचन सत्य है। |
प्रभु, हे स्वामी, तू ही परमेश्वर है। तेरे वचन सत्य हैं। तूने अपने सेवक के साथ यह भलाई करने की प्रतिज्ञा की है।
अच्छी भूमि पर गिरे हुए बीज वे लोग हैं, जो वचन सुन कर उसे सच्चे और निष्कपट हृदय में सुरक्षित रखते और अपने धैर्य के कारण फल लाते हैं।
परन्तु तुम तो मुझे, अर्थात् ऐसे व्यक्ति को जिसने परमेश्वर से सुना हुआ सत्य तुम्हें बता दिया, मार डालने की ताक में रहते हो। अब्राहम ने ऐसा नहीं किया।
जहां तक हम-सब का प्रश्न है, हमारे मुख पर परदा नहीं है और हम-सब दर्पण की तरह प्रभु का तेज प्रतिबिम्बित करते हैं। इस प्रकार हम धीरे-धीरे प्रभु के तेजोमय प्रतिरूप में रूपान्तरित हो जाते हैं और वह रूपान्तरण प्रभु अर्थात् आत्मा का कार्य है।
यदि आप लोगों ने उनके विषय में सुना और उस सत्य के अनुसार शिक्षा ग्रहण की है जो येशु में प्रकट हुआ,
भाइयो और बहिनो! प्रभु आपको प्यार करता है। हमें प्रभु परमेश्वर को आप लोगों के विषय में निरन्तर धन्यवाद देना चाहिए। परमेश्वर ने प्रथम फल के रूप में आपको चुना, जिससे आप पवित्र करनेवाले आत्मा द्वारा और सत्य में अपने विश्वास द्वारा मुक्ति प्राप्त करें।
इसलिए आप लोग हर प्रकार की मलिनता और समस्त बुराई को दूर कर नम्रतापूर्वक परमेश्वर का वह वचन ग्रहण करें, जो आप में रोपा गया है और आपकी आत्मा का उद्धार करने में समर्थ है।