ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




यूहन्ना 11:18 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

बेतनियाह यरूशलेम के समीप, लगभग तीन किलोमीटर दूर था।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

बैतनिय्याह यरूशलेम से लगभग तीन किलोमीटर दूर था।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

बैतनिय्याह यरूशलेम के समीप कोई दो मील की दूरी पर था।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

बैतनिय्याह यरूशलेम के समीप कोई दो मील की दूरी पर था।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

बैतनिय्याह, यरूशलेम से लगभग तीन किलोमीटर की दूरी पर था।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

बैथनियाह नगर येरूशलेम के पास, लगभग तीन किलोमीटर की दूरी पर था.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

बैतनिय्याह यरूशलेम के समीप कोई दो मील की दूरी पर था।

अध्याय देखें



यूहन्ना 11:18
6 क्रॉस रेफरेंस  

तब येशु उन्‍हें छोड़कर नगर के बाहर बेतनियाह गाँव को चले गए और रात वहीं व्‍यतीत की।


उसी दिन उनमें से दो शिष्‍य इन सब घटनाओं पर बातें करते हुए इम्‍माउस नामक गाँव जा रहे थे। वह यरूशलेम से कोई दस किलोमीटर दूर है।


लाजर नामक एक व्यक्‍ति बीमार पड़ गया। वह मरियम और उसकी बहिन मार्था के गाँव बेतनियाह का निवासी था।


लगभग पाँच-छ: किलो मीटर तक नाव खेने के बाद शिष्‍यों ने देखा कि येशु झील पर चलते हुए, नाव के समीप आ रहे हैं। वे डर गये,


नगर के बाहर कुण्‍ड रौंद दिया गया और उस में से जो रक्‍त निकला, वह तीन सौ किलोमीटर की दूरी तक, घोड़ों की बागडोर की ऊंचाई तक, पहुँच गया।


नगर वर्गाकार था। उसकी लम्‍बाई उसकी चौड़ाई के बराबर थी। स्‍वर्गदूत ने सरकण्‍डे से नगर नापा तो वह दो हजार दो सौ बीस किलोमीटर निकला। उसकी लम्‍बाई, चौड़ाई और ऊंचाई बराबर थी।