Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




यूहन्ना 11:18 - पवित्र बाइबल

18 बैतनिय्याह यरूशलेम से लगभग तीन किलोमीटर दूर था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

18 बैतनिय्याह यरूशलेम के समीप कोई दो मील की दूरी पर था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

18 बेतनियाह यरूशलेम के समीप, लगभग तीन किलोमीटर दूर था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

18 बैतनिय्याह यरूशलेम के समीप कोई दो मील की दूरी पर था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

18 बैतनिय्याह, यरूशलेम से लगभग तीन किलोमीटर की दूरी पर था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

18 बैथनियाह नगर येरूशलेम के पास, लगभग तीन किलोमीटर की दूरी पर था.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




यूहन्ना 11:18
6 क्रॉस रेफरेंस  

फिर उन्हें वहीं छोड़ कर वह यरूशलेम नगर से बाहर बैतनिय्याह को चला गया। जहाँ उसने रात बिताई।


उसी दिन उसके शिष्यों में से दो, यरूशलेम से कोई सात मील दूर बसे इम्माऊस नाम के गाँव को जा रहे थे।


बैतनिय्याह का लाज़र नाम का एक व्यक्ति बीमार था। यह वह नगर था जहाँ मरियम और उसकी बहन मारथा रहती थीं।


जब वे कोई पाँच-छः किलोमीटर आगे निकल गये, उन्होंने देखा कि यीशु झील पर चल रहा है और नाव के पास आ रहा है। इससे वे डर गये।


अंगूर नगर के बाहर की धानी में रौंद कर निचोड़ लिए गए। धानी में से लहू बह निकला। लहू घोड़े की लगाम जितना ऊपर चढ़ आया और कोई तीन सौ किलो मीटर की दूरी तक फैल गया।


नगर को वर्गाकार में बसाया गया था। यह जितना लम्बा था उतना ही चौड़ा था। उस स्वर्गदूत ने उस छड़ी से उस नगरी को नापा। वह कोई बारह हज़ार स्टोडिया पायी गयी। उसकी लम्बाई, चौड़ाई और ऊँचाई एक जैसी थी।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों