ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




यिर्मयाह 7:21 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

स्‍वर्गिक सेनाओं का प्रभु, इस्राएल का परमेश्‍वर यों कहता है: ‘ओ इस्राएलियो, चाहे तुम पशु-बलि के साथ अग्‍नि-बलि चढ़ाओ और चाहे मुझे चढ़ाई गयी अग्‍नि-बलि का मांस भी स्‍वयं खाओ, मेरी दृष्‍टि में इनका महत्‍व नहीं है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

इस्राएल का परमेश्वर सर्वशक्तिमान यहोवा यह कहता है, “जाओ और जितनी भी होमबलि और बलि चाहो, भेंट करो। उन बलियों के माँस स्वयं खाओ।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

सेनाओं का यहोवा जो इस्राएल का परमेश्वर है, यों कहता है, अपने मेलबलियों के साथ अपने होमबलि भी चढ़ाओ और मांस खाओ।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

सेनाओं का यहोवा जो इस्राएल का परमेश्‍वर है, यों कहता है : “अपने मेलबलियों के साथ अपने होमबलि भी बढ़ाओ और मांस खाओ।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

“ ‘इस्राएल के परमेश्वर, सेनाओं के याहवेह का यह आदेश है: अपनी होमबलियों के साथ अन्य बलियों को भी सम्मिलित कर लो और तुम ही उस मांस को सेवन भी कर लो!

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

सेनाओं का यहोवा जो इस्राएल का परमेश्वर है, यह कहता है, “अपने मेलबलियों के साथ अपने होमबलि भी चढ़ाओ और माँस खाओ।

अध्याय देखें



यिर्मयाह 7:21
9 क्रॉस रेफरेंस  

मैं तेरी भिन्न-भिन्न बलि के लिए तेरी भत्‍र्सना नहीं करता; तेरी अग्‍निबलि तो मेरे समक्ष निरन्‍तर विद्यमान है।


तूने अपनी भेड़ें मुझे अग्‍नि-बलि में नहीं चढ़ाई; तूने बलि चढ़ाकर मेरा सम्‍मान नहीं किया। मैंने तुझे इतनी बलि चढ़ाने को नहीं कहा था, कि वह तेरे ऊपर बोझ बन जाए! मैंने तुझे इतना धूप-द्रव्‍य जलाने का आदेश नहीं दिया था कि तू कष्‍ट में पड़ जाए!


यद्यपि ये उपवास करते हैं, तो भी मैं इनकी दुहाई नहीं सुनूंगा। यद्यपि ये मुझे अग्‍नि-बलि और अन्न-बलि चढ़ाते हैं, तो भी मैं इन लोगों को स्‍वीकार नहीं करूंगा। मैं इन लोगों को तलवार से मौत के घाट उतार दूंगा, इनको अकाल और महामारी से मिटा दूंगा।’


ओ यरूशलेम के निवासियो, शबा देश से लाया गया लोबान, दूर देश से लाए गए सुगन्‍धित द्रव्‍य मेरे किस काम के? इन्‍हें मुझे मत चढ़ाओ। मुझे तुम्‍हारी अग्‍नि-बलि स्‍वीकार नहीं है। मैं तुम्‍हारी पशु-बलि पसन्‍द नहीं करता हूं।’


इसलिए तू उनसे यह कह, स्‍वामी-प्रभु यों कहता है : जिन कामों को न करने का मैंने तुम्‍हें आदेश दिया था, वही तुम करते हो: तुम रक्‍त के साथ मांस खाते हो। तुम सहायता के लिए देवी-देवताओं की मूर्तियों की ओर दृष्‍टि करते हो। तुम हत्‍या करते हो। फिर भी तुम सोचते हो कि तुम इस्राएल देश पर कब्‍जा कर सकोगे?


इस्राएली बलि चढ़ाना पसंद करते हैं। वे मुझे पशु-बलि चढ़ाते हैं, और स्‍वयं मांस खा जाते हैं! पर मैं–प्रभु बलि पसंद नहीं करता। अब मैं उनके अधर्म को स्‍मरण करूंगा, और उनके पाप-कर्मों के लिए उन्‍हें दण्‍ड दूंगा। वे मिस्र देश की गुलामी में लौट जाएंगे।


और वहाँ अपने प्रभु परमेश्‍वर की वेदी पर अग्‍नि-बलि, मांस और रक्‍त अर्पित करना। बलि-पशुओं का रक्‍त तेरे प्रभु परमेश्‍वर की वेदी पर उण्‍डेला जाएगा, परन्‍तु मांस को तू खा सकता है।