यिश्माएल ने उन यहूदियों का भी वध कर दिया जो गदल्याह के साथ थे। उसकी तलवार से कसदी सैनिक भी न बच सके, जो उस समय मिस्पाह में तैनात थे।
यिर्मयाह 41:4 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) गदल्याह की हत्या की खबर किसी को नहीं मिली। उसके दूसरे दिन पवित्र बाइबल गदल्याह की हत्या के एक दिन बाद अस्सी व्यक्ति मिस्पा आए। वे अन्नबलि और सुगन्धि यहोवा के मन्दिर के लिये ला रहे थे। उन अस्सी व्यक्तियों ने अपनी दाढ़ी मुड़ा रखी थी, अपने वस्त्र फाड़ डाले थे और अपने को काट रखा था। वे शकेम, शीलो और शोमरोन से आए थे। इनमें से कोई भी यह नहीं जानता था कि गदल्याह की हत्या कर दी गई है। Hindi Holy Bible गदल्याह के मार डालने के दूसरे दिन जब कोई इसे न जानता था, पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) गदल्याह के मार डाले जाने के दूसरे दिन जब कोई इसे न जानता था, सरल हिन्दी बाइबल दूसरे दिन, जब गेदालियाह की हत्या की जा चुकी थी, जिसके विषय में किसी को कोई संज्ञान न था, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 गदल्याह को मार डालने के दूसरे दिन जब कोई इसे न जानता था, |
यिश्माएल ने उन यहूदियों का भी वध कर दिया जो गदल्याह के साथ थे। उसकी तलवार से कसदी सैनिक भी न बच सके, जो उस समय मिस्पाह में तैनात थे।
शकेम, शीलोह और सामरी नगरों से अस्सी यहूदी आए। उनकी दाढ़ी मुँड़ी हुई थी। वस्त्र फटे हुए थे। उनका सारा शरीर घावों से भरा था। उनके हाथों में अन्नबलि और लोबान था, और वे उनको प्रभु के भवन में चढ़ाने जा रहे थे।
दाऊद किसी पुरुष-स्त्री को जीवित गत नगर नहीं लाता था। वह यह सोचता था, ‘ऐसा न हो कि वह पुरुष या स्त्री हमारे विरुद्ध आकीश को यह बताए, ‘दाऊद ने हमारे साथ ऐसा व्यवहार किया है।’ जब तक दाऊद पलिश्ती क्षेत्र में रहा, उसकी यही युद्ध-नीति रही।