यिर्मयाह 41:4 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20194 गदल्याह को मार डालने के दूसरे दिन जब कोई इसे न जानता था, अध्याय देखेंपवित्र बाइबल4-5 गदल्याह की हत्या के एक दिन बाद अस्सी व्यक्ति मिस्पा आए। वे अन्नबलि और सुगन्धि यहोवा के मन्दिर के लिये ला रहे थे। उन अस्सी व्यक्तियों ने अपनी दाढ़ी मुड़ा रखी थी, अपने वस्त्र फाड़ डाले थे और अपने को काट रखा था। वे शकेम, शीलो और शोमरोन से आए थे। इनमें से कोई भी यह नहीं जानता था कि गदल्याह की हत्या कर दी गई है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible4 गदल्याह के मार डालने के दूसरे दिन जब कोई इसे न जानता था, अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)4 गदल्याह की हत्या की खबर किसी को नहीं मिली। उसके दूसरे दिन अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)4 गदल्याह के मार डाले जाने के दूसरे दिन जब कोई इसे न जानता था, अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल4 दूसरे दिन, जब गेदालियाह की हत्या की जा चुकी थी, जिसके विषय में किसी को कोई संज्ञान न था, अध्याय देखें |