यिर्मयाह 16:21 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) ‘यिर्मयाह, देख, मैं उनको बताऊंगा, और वे यह स्वीकार करेंगे; मैं उन पर अपना भुजबल, अपना सामर्थ्य प्रकट करूंगा; तब उन्हें अनुभव होगा कि मेरा नाम “प्रभु” है। पवित्र बाइबल “अत: मैं उन लोगों को सबक सिखाऊँगा, जो देवमूर्तियों को देवता बनाते हैं। अब मैं सीधे अपनी शक्ति और प्रभुता के बारे में शिक्षा दूँगा। तब वे समझेंगे कि मैं परमेश्वर हूँ। वे जानेंगे कि मेरा नाम यहोवा है। Hindi Holy Bible इस कारण, एक इस बार, मैं इन लोगों को अपना भुजबल और पराक्रम दिखाऊंगा, और वे जानेंगे कि मेरा नाम यहोवा है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) “इस कारण, इस एक बार, मैं इन लोगों को अपना भुजबल और पराक्रम दिखाऊँगा, और वे जानेंगे कि मेरा नाम यहोवा है।” सरल हिन्दी बाइबल “इसलिये यह देख लेना मैं उन्हें यह बोध करा ही दूंगा, अब तो वे अवश्य ही मेरे अधिकार एवं सामर्थ्य से परिचित हो जाएंगे. तब उन्हें यह ज्ञात हो जाएगा कि मेरा ही नाम याहवेह है. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 “इस कारण, इस एक बार, मैं इन लोगों को अपना भुजबल और पराक्रम दिखाऊँगा, और वे जानेंगे कि मेरा नाम यहोवा है।” |
प्रभु ने स्वयं को प्रकट किया, उसने न्याय किया, दुर्जन अपने ही कर्मों के जाल में फंस गए। हिग्गायोन सेलाह
मैं फरओ के हृदय को हठीला बना दूंगा और वह इस्राएलियों का पीछा करेगा। तब मैं फरओ तथा उसकी समस्त सेना को पराजित कर अपनी महिमा करूँगा जिससे मिस्र-निवासी जान लें कि मैं प्रभु हूं।’ इस्राएलियों ने ऐसा ही किया।
मैंने अब्राहम, इसहाक और याकूब को सर्वशक्तिमान परमेश्वर के रूप में दर्शन दिए थे। परन्तु मैंने अपना नाम “प्रभु” उन पर प्रकट नहीं किया था।
क्योंकि मैं तेरा प्रभु परमेश्वर हूं; मैं तुझे बचानेवाला, इस्राएल का पवित्र परमेश्वर हूं। मैंने तेरे विमोचन के मूल्य में मिस्र देश दिया है, तेरे बदले में इथियोपिआ और सबा देश दिए हैं।
‘प्रभु, जिसने पृथ्वी को बनाया, जिसने उसको स्थिर करने के लिए आकार दिया, जिसका नाम प्रभु है, वह यों कहता है :
इस प्रकार यहेजकेल तुम्हारे लिए एक संकेत-चिह्न है : जैसा उसने अपनी पत्नी की मृत्यु के पश्चात् किया, वैसा ही तुम अपने पुत्र-पुत्रियों के लिए करोगे। जब यह घटना घटेगी तब तुम्हें ज्ञात होगा कि मैं ही स्वामी-प्रभु हूँ।”
उस दिन तेरा मुंह खुल जाएगा। तू अब तक यरूशलेम के सम्बन्ध में मौन था, पर अब तू उस व्यक्ति से यरूशलेम के सम्बन्ध में पूछताछ करेगा। इस प्रकार तू इस्राएल के वंशजों के लिए एक संकेत-चिह्न है। तब उनको ज्ञात होगा कि मैं ही प्रभु हूँ।’
मैं प्रतिशोध लेने का अधिकार इस्राएलियों को दूंगा, और वे मेरी क्रोधाग्नि और प्रकोप के अनुसार एदोम से बदला लेंगे। तब एदोम के निवासियों को मालूम होगा कि मैं प्रतिशोध लेता हूँ। स्वामी-प्रभु की यही वाणी है।
जो कृत्तिका और मृगशीर्ष नक्षत्रों को बनानेवाला है; जो मृत्यु की छाया को सबेरे के प्रकाश में बदलता है; जो दिन को रात के अंधकार में ढालता है; जो सागरों के जल को भाप में बदलकर भूमि की सतह पर वर्षा के रूप में उण्डेलता है, उसका नाम प्रभु है।