अब, हे हमारे प्रभु परमेश्वर! कृपया, हमें सनहेरिब के हाथ से बचा जिससे पृथ्वी के सब राज्यों को ज्ञात हो जाए कि केवल तू ही सच्चा प्रभु परमेश्वर है।
यहेजकेल 6:7 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) तुम्हारे मध्य में शवों के ढेर लगे होंगे। तब तुम्हें अनुभव होगा कि मैं प्रभु हूं। पवित्र बाइबल तुम्हारे लोग मारे जाएंगे और तब तुम जानोगे कि मैं यहोवा हूँ!’” Hindi Holy Bible और तुम्हारे बीच मारे हुए गिरेंगे, और तुम जान लोगे कि मैं यहोवा हूँ। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तुम्हारे बीच मारे हुए गिरेंगे, और तुम जान लोगे कि मैं यहोवा हूँ। सरल हिन्दी बाइबल तुम्हारे लोगों के वध किए गये शव तुम्हारे ही बीच आ गिरेंगे, और तब तुम जानोगे मैं याहवेह हूं. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तुम्हारे बीच मारे हुए गिरेंगे, और तुम जान लोगे कि मैं यहोवा हूँ। |
अब, हे हमारे प्रभु परमेश्वर! कृपया, हमें सनहेरिब के हाथ से बचा जिससे पृथ्वी के सब राज्यों को ज्ञात हो जाए कि केवल तू ही सच्चा प्रभु परमेश्वर है।
जब मैं फरओ, उसके रथों और घुड़सवारों पर विजय प्राप्त करूँगा तब मिस्र-निवासियों को ज्ञात होगा कि मैं प्रभु हूं।’
मैं फरओ के हृदय को हठीला बना दूंगा और वह इस्राएलियों का पीछा करेगा। तब मैं फरओ तथा उसकी समस्त सेना को पराजित कर अपनी महिमा करूँगा जिससे मिस्र-निवासी जान लें कि मैं प्रभु हूं।’ इस्राएलियों ने ऐसा ही किया।
जब मैं मिस्र निवासियों पर अपना हाथ उठाकर उनके मध्य से इस्राएलियों को बाहर निकाल ले जाऊंगा, तब मिस्र निवासियों को ज्ञात होगा कि मैं प्रभु हूं।’
अगर मैं मैदान में जाता हूं तो मुझे वहां तलवार की मारकाट दिखाई देती है। यदि नगर में प्रवेश करता हूं तो मुझे वहां अकाल की महामारी दिखाई देती है। नबी और पुरोहित देश में रोजगार की तलाश में मारे-मारे फिर रहे हैं। वे समझ नहीं पा रहे हैं कि क्या करें।” ’
अब प्रभु, तू उनके बच्चों को अकाल के मुख में जाने दे; उनको तलवार से मौत के घाट उतार दे। उनकी स्त्रियां निस्सन्तान हो जाएं, वे विधवा हो जाएं। पुरुषों की मौत महामारी से हो। उनके जवान बेटे युद्ध में मारे जाएं।
जिन लोगों को प्रभु इस दिन मारेगा, उनके शव पृथ्वी के एक छोर से दूसरे छोर तक पड़े रहेंगे। उन के लिए कोई शोक नहीं मनाएगा, और न कोई उनके शव एकत्र कर उनको गाड़ेगा। वे मैदान में कूड़े के ढेर के समान पड़े रहेंगे।
जो तलवार से मारे गए वे उन लोगों से अच्छे रहे, जो भूख का शिकार बने; वे खेतों के अन्न के अभाव में सूख गए, मुरझा गए।
मैं तुमको इस्राएल देश की सीमा पर दण्ड दूंगा, और तुम शत्रु की तलवार से धराशायी होगे। तब तुम्हें मालूम होगा कि मैं ही प्रभु हूं।’
और तुम्हें मालूम होगा कि मैं ही प्रभु हूं। तुमने मेरी संविधियों के अनुसार आचरण नहीं किया, और न ही मेरे न्याय-सिद्धान्तों का पालन किया। किन्तु तुम अपने चारों ओर के राष्ट्रों के न्याय-सिद्धान्तों पर चलते रहे।’
जब मैं उनको राष्ट्रों में तितर-बितर करूंगा, देशों में बिखेर दूंगा, तब उनको ज्ञात होगा कि मैं ही प्रभु हूं।
तब अपने देशवासियों से यह कहना ‘ इस्राएल देश की राजधानी यरूशलेम के निवासियों के सम्बन्ध में स्वामी-प्रभु यों कहता है: तुम सब अपने नगर में हिंसात्मक कार्य करते हो, इसलिए तुम्हारा देश खाली हो जाएगा। तुम डर से कांपते हुए रोटी खाओगे और भय से थर-थराते हुए पानी पीओगे।
ओ नबियो, जिस दीवार की तुमने लिपाई-पुताई की है, उसको मैं धूल में मिला दूंगा। मैं उसकी नींव तक उखाड़ दूंगा। जब वह गिरेगी तब तुम भी उस में दब कर मर जाओगे। तब तुम्हें मालूम होगा कि मैं ही प्रभु हूं।
मैं तुम्हारे बुरके नोंचकर फेंक दूंगा, और अपने निज लोगों को तुम्हारे हाथ से मुक्त करूंगा। वे फिर कभी तुम्हारे हाथों का शिकार नहीं बनेंगे। तब तुम्हें ज्ञात होगा कि मैं ही प्रभु हूं।
इसलिए, ओ नबियाओ! तुम फिर कभी झूठा दर्शन नहीं देखोगी, और न शकुन विचार सकोगी। मैं तुम्हारे चंगुल से अपने निज लोगों को मुक्त करूंगा। तब तुम्हें ज्ञात होगा कि मैं ही प्रभु हूं।’
झूठी भविष्यवाणी करनेवाले और झूठे शकुन विचारनेवाले नबियों पर मैं अपना हाथ उठाऊंगा। ये झूठे नबी मेरे निज लोगों के समाज में सम्मिलित नहीं हो सकेंगे, और न ही इस्राएली कुल की नामावली में इनके नाम लिखे जाएंगे। ये इस्राएल देश में कदम भी नहीं रख सकेंगे। तब तुम्हें ज्ञात होगा कि मैं ही स्वामी-प्रभु हूं।
मैं उस व्यक्ति से विमुख हो जाऊंगा। मैं दूसरों को सीख देने के लिए उसको चिह्न बनाऊंगा। वह अपनी दुर्दशा के कारण जनसमाज में कहावत बन जाएगा। मैं उसको अपने निज लोगों के मध्य से निकाल दूंगा। तब तुम्हें मालूम होगा कि मैं ही प्रभु हूं।
मैं उनसे मुंह फेर लूंगा और उन पर मेरी क्रोधाग्नि भड़केगी। यदि वे आग से बच निकलेंगे, तो भी आग उन को भस्म कर देगी। जब मैं क्रोध में उनसे विमुख हूंगा, तब तुम्हें मालूम होगा कि मैं ही प्रभु हूं।
मैंने उनको उकसाया कि वे अपने पहिलौठे पुत्र की अग्नि-बलि चढ़ाएं, और यों मैंने उनको आतंकित किया। मैंने उनकी इस बलि के कारण उनको अशुद्ध जाति बना दिया। मैंने ये सब कार्य इसलिए किए ताकि उनको मालूम हो कि मैं ही प्रभु हूं।
जो विद्रोही तुम्हारे मध्य में हैं, जो मेरे प्रति अपराध करते हैं, उनको मैं अलग करूंगा, और तुम्हें शुद्ध करूंगा। जिन देशों में वे अस्थायी रूप से प्रवास करेंगे, वहां से भी मैं उनको निकालूंगा। किन्तु मैं उन्हें इस्राएल देश में प्रवेश नहीं करने दूंगा। तब तुम्हें ज्ञात होगा कि मैं ही प्रभु हूं।
जब मैं तुम्हें इस्राएल देश में लाऊंगा, जिस को देने की प्रतिज्ञा मैंने तुम्हारे पूर्वजों से की थी, तब तुम्हें ज्ञात होगा कि मैं ही प्रभु हूं।
ओ इस्राएल के वंशजो, मैं तुम्हारे दुराचरण और बुरे व्यवहार के अनुसार तुम्हें दण्ड नहीं दूंगा, बल्कि अपने नाम के अनुरूप तुमसे दयापूर्ण व्यवहार करूंगा। तब तुम्हें ज्ञात होगा कि मैं ही प्रभु हूं।’ स्वामी-प्रभु की यही वाणी है।
तू स्वयं अपने कुकर्मों के कारण सब राष्ट्रों की दृष्टि में अशुद्ध ठहरेगा। ओ यरूशलेम, तब तुझे मालूम होगा कि मैं ही प्रभु हूँ।’
तुम्हारी कामुकता का फल तुम्हारे सिर पर पड़ेगा। तुम अपनी पापपूर्ण मूर्तिपूजा का दण्ड भोगोगे। तब तुम्हें मालूम होगा कि मैं ही स्वामी-प्रभु हूँ।”
इस प्रकार यहेजकेल तुम्हारे लिए एक संकेत-चिह्न है : जैसा उसने अपनी पत्नी की मृत्यु के पश्चात् किया, वैसा ही तुम अपने पुत्र-पुत्रियों के लिए करोगे। जब यह घटना घटेगी तब तुम्हें ज्ञात होगा कि मैं ही स्वामी-प्रभु हूँ।”
उस दिन तेरा मुंह खुल जाएगा। तू अब तक यरूशलेम के सम्बन्ध में मौन था, पर अब तू उस व्यक्ति से यरूशलेम के सम्बन्ध में पूछताछ करेगा। इस प्रकार तू इस्राएल के वंशजों के लिए एक संकेत-चिह्न है। तब उनको ज्ञात होगा कि मैं ही प्रभु हूँ।’
मैं उन्हें महादण्ड दूंगा। क्रोध के साथ मैं उनसे बदला लूंगा, तब उन्हें मालूम होगा कि मैं ही प्रभु हूं।
मुख्य भूमि पर तेरे नगर-निवासी तलवार से मौत के घाट उतार दिए जाएंगे। तब तुझे और तेरे निवासियों को मालूम होगा कि मैं ही प्रभु हूँ।
ओ सीदोन, देख, मैं तुझ पर महामारी भेज रहा हूं। मैं तेरे शत्रु के माध्यम से तेरे गली-कूचों में रक्त बहाऊंगा। तेरी सड़कों पर शवों का ढेर लग जाएगा। चारों दिशाओं से तेरे लोगों पर शत्रु की तलवार चलेगी। तब उनको मालूम होगा कि मैं ही प्रभु हूं।”
और मैं विश्व की सब कौमों में मिस्र के निवासियों को तितर-बितर कर दूंगा। मैं उनको अन्य देशों में बिखेर दूंगा। तब उनको ज्ञात होगा कि मैं ही प्रभु हूं।’
जब मैं मिस्र देश को उजाड़ दूंगा, जिस धन-धान्य से वह भरपूर है, उससे उसको वंचित कर दूंगा, जब मैं उसके सब निवासियों का वध कर दूंगा, तब उनको ज्ञात होगा कि मैं ही प्रभु हूं।”
जब इस्राएल-वंशियों की पैतृक भूमि उजड़ गई थी, तब तू उनके विनाश से आनन्दित हुआ था। ऐसा ही व्यवहार मैं तेरे साथ करूंगा। ओ सेईर पहाड़, ओ समस्त एदोम राष्ट्र, तू एकदम उजाड़ हो जाएगा। तब तुझे ज्ञात होगा कि मैं ही प्रभु हूं।
इस प्रकार मैं अपनी महानता और पवित्रता प्रकट करूंगा, और सब राष्ट्रों की आंखों के सामने स्वयं को प्रकट करूंगा। तब उनको ज्ञात होगा कि मैं ही प्रभु हूं।
ओ इस्राएलियो, जब तुम पहाड़ियों, पहाड़ों के शिखरों, हरे वृक्ष के नीचे, घने बांज वृक्ष की छाया तले स्थापित वेदियों की मूर्तियों के सम्मुख अपने जाति-बन्धुओं के शव पड़े हुए देखोगे, जहां वे मूर्तियों के सम्मुख धूप-द्रव्य जलाते थे, तब तुम्हें ज्ञात होगा कि मैं प्रभु हूँ।
तुम्हारे जितने आबाद नगर हैं, वे सब उजड़ जाएंगे, तुम्हारे पहाड़ी शिखर के पूजागृह खण्डहर हो जाएंगे, और यों तुम्हारी वेदियां उजाड़ और ध्वस्त हो जाएंगी, तुम्हारी मूर्तियां तोड़ी जाएंगी, तुम्हारी सूर्य की प्रतिमाएं टुकड़े-टुकड़े हो जाएंगी, और यों तुम्हारे हाथ की ये रचनाएं भूमि की सतह से मिट जाएंगी।
‘फिर भी ओ इस्राएलियो, मैं तुम में से कुछ लोगों को जीवित छोड़ दूंगा। कुछ लोग तलवार की मार से बच जाएंगे, और वे अन्य राष्ट्रों में तितर-बितर हो जाएंगे। अन्य देशों में बिखरे हुए ये ही लोग बचेंगे।
मैं तुझ पर दया की दृष्टि नहीं करूंगा और न तू मेरी आंखों से बच कर भागने पाएगा। ओ इस्राएल, जब तक तेरे मध्य में घृणित पाप-कर्म होते रहेंगे, मैं तेरे आचरण के अनुरूप तुझे दण्ड दूंगा। तब तुझे मालूम होगा कि मैं ही प्रभु हूं।’
मैं तुझ पर दयादृष्टि नहीं करूंगा, और न तू मेरी आंखों से बचकर भाग सकेगा। ओ इस्राएल, जब तक तेरे मध्य में घृणित पापकर्म होते रहेंगे, मैं तेरे आचरण के अनुरूप तुझे दण्ड दूंगा। तब तुझे मालूम होगा कि वध करने वाला प्रभु मैं ही हूं।
फिर उसने जल्लादों को आदेश दिया, ‘मेरे भवन को लाशों से अशुद्ध कर दो। आंगनों को शवों से भर दो। अब जाओ, मन्दिर के बाहर जाओ।’ जल्लाद मन्दिर से बाहर निकले, और उन्होंने यरूशलेम नगर में घृणित कार्य करनेवालों का वध कर दिया।