Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




यहेजकेल 26:6 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

6 मुख्‍य भूमि पर तेरे नगर-निवासी तलवार से मौत के घाट उतार दिए जाएंगे। तब तुझे और तेरे निवासियों को मालूम होगा कि मैं ही प्रभु हूँ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

6 मूल प्रदेश में उसकी पुत्रियाँ (छोटे नगर) युद्ध में मारी जाएंगी। तब वे जानेंगे कि मैं यहोवा हूँ।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

6 और उसकी जो बेटियां मैदान में हैं, वे तलवार से मारी जाएंगी। तब वे जान लेंगे कि मैं यहोवा हूँ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

6 और उसकी जो बेटियाँ मैदान में हैं, वे तलवार से मारी जाएँगी। तब वे जान लेंगे कि मैं यहोवा हूँ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

6 और मुख्य भूमि में उसकी बस्ती को तलवार से नष्ट कर दिया जाएगा. तब वे जानेंगे कि मैं याहवेह हूं.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

6 और उसकी जो बेटियाँ मैदान में हैं, वे तलवार से मारी जाएँगी। तब वे जान लेंगे कि मैं यहोवा हूँ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




यहेजकेल 26:6
10 क्रॉस रेफरेंस  

इसलिए, मैं-प्रभु कहता हूं : देखो, वे दिन आ रहे हैं, जब मैं अम्‍मोन राष्‍ट्र की राजधानी रब्‍बाह के विरुद्ध उसके शत्रु को भड़काऊंगा, और चारों ओर युद्ध की आवाज सुनाई देगी; रब्‍बाह उजड़ जाएगा, वह खण्‍डहर बन जाएगा। उसके गांव और कस्‍बे आग से भस्‍म हो जाएंगे। तब जिन लोगों ने इस्राएली राष्‍ट्र को उसके देश से निकाल दिया था, इस्राएली उनको उनके देश से निकाल देंगे। प्रभु की यह वाणी है।


तेरी उत्तरी सीमा पर अपनी पुत्रियों के साथ रहनेवाली तेरी बहिन “सामरी-नगर” तेरी बड़ी बहिन है। और जो तेरी दक्षिणी सीमा पर अपनी पुत्रियों के साथ रहती है, वह “सोदोम-नगर” है। वह तेरी छोटी बहिन है।


ओ यरूशलेम, मैं स्‍वामी-प्रभु अपने जीवन की सौगन्‍ध खाकर सच कहता हूं : सोदोम और उसकी पुत्रियों ने उतने कुकर्म नहीं किये, जितने तूने और तेरी पुत्रियों ने किए।


‘मैं तेरी बहिनों − सोदोम और सामरी − को तथा उनकी पुत्रियों को पुन: समृद्ध करूंगा। मैं स्‍वयं तुझको भी उनके मध्‍य पुन: प्रतिष्‍ठित करूंगा।


इस प्रकार मैं मोआब को दण्‍ड दूंगा। तब उन्‍हें मालूम होगा कि मैं ही प्रभु हूँ।


मैं प्रतिशोध लेने का अधिकार इस्राएलियों को दूंगा, और वे मेरी क्रोधाग्‍नि और प्रकोप के अनुसार एदोम से बदला लेंगे। तब एदोम के निवासियों को मालूम होगा कि मैं प्रतिशोध लेता हूँ। स्‍वामी-प्रभु की यही वाणी है।


मैं उन्‍हें महादण्‍ड दूंगा। क्रोध के साथ मैं उनसे बदला लूंगा, तब उन्‍हें मालूम होगा कि मैं ही प्रभु हूं।


मैं तुम्‍हारे देश की राजधानी रब्‍बानगर को ऊंटों की चरागाह, और अन्‍य नगरों को भेड़शाला बना दूंगा। तब तुम्‍हें मालूम होगा कि मैं ही प्रभु हूँ।


इसलिए, मैंने तुमको दण्‍ड देने के लिए अपना हाथ उठाया है। मैं तुम्‍हें अन्‍य राष्‍ट्रों के हाथ में सौंप दूंगा, और वे तुम्‍हें लूट लेंगे। जिन देशों और राष्‍ट्रों में तुम रहते हो, वहाँ से मैं तुम्‍हें निकाल दूंगा, और तुम्‍हारा नामोनिशान मिटा डालूंगा। ओ अम्‍मोनियो, मैं तुम्‍हें पूर्णत: नष्‍ट कर दूंगा। तब तुम्‍हें मालूम होगा कि मैं ही प्रभु हूं।


वे तेरे भूमि-तट के निवासियों को तलवार से मौत के घाट उतार देंगे। वह तेरे विरुद्ध मोर्चाबन्‍दी करेगा, दमदमा बांधेगा, और ढालों की छत खड़ी करेगा।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों