ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




यहेजकेल 47:21 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

‘इस प्रकार ओ इस्राएलियो, तुम देश की भूमि अपने बारह कुलों के मध्‍य विभाजित करना।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

“इस प्रकार तुम इस भूमि को इस्राएल के परिवार समूहों में बाँटोगे।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

इस प्रकार देश को इस्राएल के गोत्रों के अनुसार आपस में बांट लेना।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

“इस प्रकार देश को इस्राएल के गोत्रों के अनुसार आपस में बाँट लेना।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

“तुम्हें इस देश को अपने बीच में इस्राएल के गोत्रों के अनुसार बांटना है.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

“इस प्रकार देश को इस्राएल के गोत्रों के अनुसार आपस में बाँट लेना।

अध्याय देखें



यहेजकेल 47:21
4 क्रॉस रेफरेंस  

‘जब तुम चिट्ठी डालकर इस्राएल देश की भूमि का आबंटन अपने विभिन्न कुलों में करोगे, तब भूमि का एक क्षेत्र प्रभु के लिए पवित्र मान कर अलग कर देना: प्रभु के लिए अर्पित भूमि की लम्‍बाई साढ़े बारह किलोमीटर और चौड़ाई दस किलोमीटर होगी। यह सारा भूमि-क्षेत्र पवित्र माना जाएगा।


‘पश्‍चिमी सीमा − पश्‍चिमी सीमा दक्षिणी सीमा से लेकर हमात की घाटी के सामने भूमध्‍यसागर तक होगी। यही पश्‍चिम की सीमा होगी।


इस देश की भूमि तुम आपस में तथा उन प्रवासियों के मध्‍य बांटना, जो तुम्‍हारे समाज में रहते हैं, और यहीं रहते हुए उनके बाल-बच्‍चे उत्‍पन्न हुए हैं। ऐसे प्रवासियों को तुम अपने समान ही इस्राएल देश का निवासी मानना। वे भी इस्राएल के पितृकुलों के भूमिक्षेत्र में पैतृक अधिकार के लिए भूमि प्राप्‍त करेंगे।


‘जो देश तुम इस्राएल के कुलों में पैतृक अधिकार के लिए विभाजित करोगे, वह यही है। ये ही उसके भिन्न-भिन्न भूमि-भाग होंगे।’ स्‍वामी-प्रभु की यही वाणी है।