Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




यहेजकेल 45:1 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

1 ‘जब तुम चिट्ठी डालकर इस्राएल देश की भूमि का आबंटन अपने विभिन्न कुलों में करोगे, तब भूमि का एक क्षेत्र प्रभु के लिए पवित्र मान कर अलग कर देना: प्रभु के लिए अर्पित भूमि की लम्‍बाई साढ़े बारह किलोमीटर और चौड़ाई दस किलोमीटर होगी। यह सारा भूमि-क्षेत्र पवित्र माना जाएगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

1 “तुम इस्राएल के परिवार के लिये भूमि का विभाजन गोट डालकर करोगे। उस समय तुम भूमि का एक भाग अलग करोगे। वह यहोवा के लिये पवित्र हिस्सा होगा। भूमि पच्चीस हजार हाथ लम्बी और बीस हजार हाथ चौड़ी होगी। यह पूरी भूमि पवित्र होगी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

1 जब तुम चिट्ठी डाल कर देश को बांटो, तब देश में से एक भाग पवित्र जान कर यहोवा को अर्पण करना; उसकी लम्बाई पच्चीस हजार बांस की और चौड़ाई दस हजार बांस की हो; वह भाग अपने चारों ओर के सिवाने तक पवित्र ठहरे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

1 “जब तुम चिट्ठी डालकर देश को बाँटो, तब देश में से एक भाग पवित्र जानकर यहोवा को अर्पण करना; उसकी लम्बाई पच्‍चीस हज़ार बाँस की और चौड़ाई दस हज़ार बाँस की हो, वह भाग अपने चारों ओर की सीमा तक पवित्र ठहरे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

1 “ ‘जब तुम उत्तराधिकार के रूप में भूमि का विभाजन करो, तब तुम भूमि का एक भाग याहवेह को समर्पित करना, जो लगभग तेरह किलोमीटर लंबा और ग्यारह किलोमीटर चौड़ा हो; यह पूरा क्षेत्र पवित्र होगा.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

1 “जब तुम चिट्ठी डालकर देश को बाँटो, तब देश में से एक भाग पवित्र जानकर यहोवा को अर्पण करना; उसकी लम्बाई पच्चीस हजार बाँस की और चौड़ाई दस हजार बाँस की हो; वह भाग अपने चारों ओर के सीमा तक पवित्र ठहरे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




यहेजकेल 45:1
15 क्रॉस रेफरेंस  

अपनी धन-सम्‍पत्ति से प्रभु की महिमा करना, तू उसको अपनी फसल का प्रथम फल चढ़ाना।


उसने नापनेवाले बांस से पूर्वी सीमा को नापा। उस बांस के अनुसार उसकी लम्‍बाई अढ़ाई सौ मीटर निकली।


‘जो देश तुम इस्राएल के कुलों में पैतृक अधिकार के लिए विभाजित करोगे, वह यही है। ये ही उसके भिन्न-भिन्न भूमि-भाग होंगे।’ स्‍वामी-प्रभु की यही वाणी है।


भूमि को स्‍थायी रूप से नहीं बेचा जाएगा; क्‍योंकि भूमि मेरी है। मेरे यहां तुम प्रवासी और अतिथि हो।


मूसा ने इस्राएली समाज को आदेश दिया, ‘यह वह देश है, जिसको तुम चिट्ठी डालकर पैतृक-अधिकार में प्राप्‍त करोगे, जिसे नौ कुलों तथा आधे गोत्र को देने की आज्ञा प्रभु ने दी है;


इस प्रदेश के अन्‍तर्गत सीदोनी जाति के लोग भी आते हैं, जो लबानोन और मिस्रपोत-मइम के बीच पहाड़ियों पर रहते हैं। मैं स्‍वयं उन्‍हें इस्राएलियों के सम्‍मुख से निकाल दूंगा। जैसी आज्ञा मैंने तुझे दी है, उसके अनुसार उनकी भूमि को पैतृक अधिकार के लिए इस्राएलियों के मध्‍य बांट देना।


‘अब तू इस समस्‍त भूमि को नौ कुलों और अर्ध मनश्‍शे गोत्र के पैतृक-अधिकार के लिए विभाजित कर।’


कनान देश में ये भूमि-भाग पैतृक-अधिकार में इस्राएलियों को प्राप्‍त हुए, जिन्‍हें पुरोहित एलआजर, यहोशुअ बेन-नून और इस्राएली कुलों के परिवारों के मुखियों ने उनके मध्‍य बांटा।


जैसी आज्ञा प्रभु ने मूसा को दी थी, उसके अनुसार साढ़े नौ कुलों के क्षेत्र को चिट्ठी डालकर पैतृक-अधिकार के लिए निर्धारित किया गया।


मूसा ने अढ़ाई कुलों को यर्दन नदी की पूर्व दिशा में पैतृक-अधिकार के लिए भूमि प्रदान की थी; किन्‍तु उन्‍होंने इस्राएली समाज के मध्‍य लेवी कुल को पैतृक-अधिकार के लिए भूमि प्रदान नहीं की थी।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों