ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




यहेजकेल 45:12 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

‘शेकेल बीस गेरा का होगा। पांच शेकेल पांच ही शेकेल हों और दस शेकेल दस ही शेकेल। तुम्‍हारा मानेह पचास शेकेल का होगा।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

एक शेकेल बीस गेरा के बराबर होना चाहिए। एक मिना साठ शेकेल के बराबर होना चाहिए। यह बीस शेकेल जमा पच्चीस शेकेल जमा पन्द्रह शेकेल के बराबर होना चाहिए।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और शेकेल बीस गेरा का हो; और तुम्हारा माना बीस, पच्चीस, या पन्द्रह शेकेल का हो।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

शेकेल बीस गेरा का हो; और तुम्हारा माना बीस, पच्‍चीस, या पन्द्रह शेकेल का हो।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

एक शेकेल में बीस गेराह आता हो. बीस शेकेल और पच्चीस शेकेल और पन्द्रह शेकेल बराबर एक मीना हो.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

शेकेल बीस गेरा का हो; और तुम्हारा माना बीस, पच्चीस, या पन्द्रह शेकेल का हो।

अध्याय देखें



यहेजकेल 45:12
7 क्रॉस रेफरेंस  

‘स्‍वामी, मेरी बात सुनिए। उस भूमि के टुकड़े का मूल्‍य तो चार सौ चांदी के सिक्‍के। हैं। पर वह आपके और मेरे बीच में क्‍या है? आप शव को गाड़ दीजिए।


जिस व्यक्‍ति की गणना की गई है, वह यह देगा : पवित्र स्‍थान की तौल के अनुसार चाँदी का आधा सिक्‍का (एक सिक्‍के में प्राय: बारह ग्राम है)। वह प्रभु को आधा सिक्‍का भेंट के रूप में देगा।


प्रत्‍येक व्यक्‍ति जिसकी आयु बीस वर्ष अथवा उससे अधिक होगी, प्रभु की भेंट चढ़ाएगा।


जो भोजन तू खाएगा, उसको तौल कर खाना अर्थात् प्रतिदिन दो सौ पचास ग्राम। तू दिन में केवल एक बार भोजन करना।


‘जब तुम मन्‍दिर में भेंट चढ़ाओगे तब उसकी तौल इस प्रकार होगी: गेहूं के प्रति एक सौ किलो से पौने दो किलो का अंश; जौ के प्रति एक सौ किलो से भी पौने दो किलो का अंश।


प्रत्‍येक मूल्‍यांकन पवित्र-स्‍थान की तौल में होगा। चांदी का एक सिक्‍का प्राय: बारह ग्राम का होगा।


तू प्रति व्यक्‍ति के लिए चांदी के पांच सिक्‍के लेना। ये पवित्र-स्‍थान की तौल के अनुसार हों, अर्थात् एक सिक्‍के में प्राय: बारह ग्राम हो।