ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




यहेजकेल 45:10 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

‘तुम्‍हारा तराजू, नाप-तौल के बांट और द्रव्‍य पदार्थ नापने का पात्र सच्‍चा और खरा होना चाहिए।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

“लोगों को ठगना बन्द करो। सही बाटों और मापों का उपयोग करो।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

तुम्हारे पास सच्चा तराजू, सच्चा एपा, और सच्चा बत रहे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

“तुम्हारे पास सच्‍चा तराजू, सच्‍चा एपा, और सच्‍चा बत रहे।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

तुम सही नाप का उपयोग करो, सही एफाह और सही बत का उपयोग करो.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

“तुम्हारे पास सच्चा तराजू, सच्चा एपा, और सच्चा बत रहे।

अध्याय देखें



यहेजकेल 45:10
10 क्रॉस रेफरेंस  

प्रभु उन व्‍यापारियों से घृणा करता है जो झूठे नाप-तौल रखते हैं; पर वह सच्‍चे, खरे बाट से प्रसन्न होता है।


सच्‍चा तराजू और धर्म-कांटा, नाप-तौल के सब बाट प्रभु ने ही निश्‍चित किए हैं।


दो तरह के बाट और दो तरह के नाप दोनों से प्रभु घृणा करता है।


पशु-बलि की अपेक्षा धर्म और न्‍याय के कार्य करना प्रभु को अधिक पसन्‍द है।


अंगूर-उद्यान की दस बीघा भूमि पर केवल एक बीघा भूमि की फसल होगी; दस किलो बीज से केवल एक किलो अन्न उपजेगा।


‘तू अपनी थैली में दो प्रकार के बाट, एक बड़ा तथा दूसरा छोटा, मत रखना।


तेरे बाट तथा माप-पूरे-पूरे और ठीक-ठीक होने चाहिए, जिससे उस देश में तेरी आयु दीर्घ हो सके जिसको तेरा प्रभु परमेश्‍वर तुझे प्रदान कर रहा है।