तू इन सब को हारून, और उसके पुत्रों की हथेलियों पर रखना। तत्पश्चात् लहर-बलि के अभिप्राय से उन्हें प्रभु के सम्मुख लहराना।
यहेजकेल 43:26 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) सात दिन तक पुरोहित वेदी को शुद्ध करने के लिए पाप की प्रायश्चित-बलि चढ़ाएंगे। इस प्रकार प्रभु के लिए उसकी प्रतिष्ठा होगी। पवित्र बाइबल सात दिन तक याजक वेदी को पवित्र करते रहेंगे। तब याजक वेदी को समर्पित करेंगे। Hindi Holy Bible सात दिन तक याजक लोग वेदी के लिये प्रायश्चित्त कर के उसे शुद्ध करते रहें; इसी भांति उसका संस्कार हो। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) सात दिन तक याजक लोग वेदी के लिये प्रायश्चित करके उसे शुद्ध करते रहें; इसी भाँति उसका संस्कार हो। सरल हिन्दी बाइबल सात दिन तक, वे वेदी के लिये प्रायश्चित करें और उसे शुद्ध करें; इस प्रकार वे उसका संस्कार करेंगे. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 सात दिन तक याजक लोग वेदी के लिये प्रायश्चित करके उसे शुद्ध करते रहें; इसी भाँति उसका संस्कार हो। |
तू इन सब को हारून, और उसके पुत्रों की हथेलियों पर रखना। तत्पश्चात् लहर-बलि के अभिप्राय से उन्हें प्रभु के सम्मुख लहराना।
मूसा ने कहा, ‘आज तुम में से प्रत्येक व्यक्ति ने अपने पुत्र, अपने भाई का उत्सर्ग कर प्रभु की सेवा के लिए पुरोहित पद पर स्वयं को अभिषिक्त किया है। अतएव वह आज तुमको आशिष देगा।’
तू उस बछड़े का रक्त लेना और उसको वेदी के चारों सींगों, कगर के चारों कोनों और चारों ओर के किनारे पर लगा देना। यों तू उसको शुद्ध करेगा और यह उसका प्रायश्चित होगा।
दूसरे दिन की पाप प्रायश्चित-बलि में एक निर्दोष बकरा चढ़ाना। वेदी जैसे बछड़े की बलि से शुद्ध हुई थी वैसे ही बकरे की बलि से भी शुद्ध होगी।
सात दिन तक प्रतिदिन पाप की प्रायश्चित-बलि के रूप में एक बकरा प्रभु को अर्पित करना। इसी प्रकार प्रतिदिन एक निर्दोष बछड़ा और रेवड़ में से एक निर्दोष मेढ़ा भी चढ़ाना।
जब पुरोहित सात दिन पुरे कर लेंगे तब आठवें दिन से वे तुम्हारी अग्नि-बलि और सहभागिता-बलि वेदी पर चढ़ाने लगेंगे। तब मैं तुमको स्वीकार करूंगा।’ स्वामी-प्रभु की यही वाणी है।
स्वामी-प्रभु यों कहता है : ‘पहले महीने की पहली तारीख को तू एक निर्दोष बछड़ा बलि करना और यों पवित्र स्थान को शुद्ध करना।
तुम सात दिन तक मिलन-शिविर के द्वार से बाहर नहीं निकलोगे, जब तक तुम्हारे अभिषेक संस्कार के दिन न बीत जाएँ; क्योंकि पुरोहित पद पर तुम्हारा अभिषेक करने में सात दिन लगेंगे।
जैसा आज किया गया, वैसा ही करने की आज्ञा प्रभु ने दी है कि तुम्हारे लिए प्रायश्चित्त किया जाए।