तब करूबों ने अपने पंख फैलाए, और मैंने देखा कि वे भूमि से ऊपर उठे और चले गए। जब वे गए तब उनके साथ-साथ पहिये भी गए। वे प्रभु-भवन के पूर्वी फाटक पर रुक गए। इस्राएल के परमेश्वर का तेज उन पर छाया हुआ था।
यहेजकेल 43:1 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) इसके पश्चात् वह मुझे पूर्व-मुखी फाटक पर ले गया। पवित्र बाइबल वह व्यक्ति मुझे फाटक तक ले गया, उस फाटक तक जो पूर्व को खुलता था। Hindi Holy Bible फिर वह मुझ को उस फाटक के पास ले गया जो पूर्वमुखी था। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) फिर वह मुझ को उस फाटक के पास ले गया जो पूर्वमुखी था। सरल हिन्दी बाइबल तब वह व्यक्ति मुझे उस द्वार की ओर ले आया, जो पूर्व दिशा में था, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 फिर वह पुरुष मुझ को उस फाटक के पास ले गया जो पूर्वमुखी था। |
तब करूबों ने अपने पंख फैलाए, और मैंने देखा कि वे भूमि से ऊपर उठे और चले गए। जब वे गए तब उनके साथ-साथ पहिये भी गए। वे प्रभु-भवन के पूर्वी फाटक पर रुक गए। इस्राएल के परमेश्वर का तेज उन पर छाया हुआ था।
वह मन्दिर के पूर्वी फाटक पर गया। वह उसकी सीढ़ी पर चढ़ा, और उसने ड्योढ़ी की लम्बाई नापी। फाटक की ड्योढ़ी की लम्बाई तीन मीटर निकली।
मन्दिर के भीतरी क्षेत्र को नापने के पश्चात् वह मुझे पूर्वी फाटक से बाहर ले गया। वह वहां चारों ओर मन्दिर का बाहरी क्षेत्र नापने लगा।
उसने मुझसे कहा, ‘यह फाटक अब से बन्द रहेगा। यह खोला नहीं जाएगा, और न कोई मनुष्य इसको खोल कर मन्दिर में प्रवेश करेगा। इस्राएल के प्रभु परमेश्वर ने इससे होकर प्रवेश किया है। इसलिए यह फाटक अब से बन्द रहेगा।
स्वामी-प्रभु यों कहता है : ‘भीतरी आंगन का पूर्व-मुखी फाटक सप्ताह के छ: दिन बन्द रहेगा, किन्तु वह सातवें दिन अर्थात् विश्राम-दिवस तथा नवचन्द्र-दिवस पर खुला रहेगा।