ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




यहेजकेल 41:24 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

प्रत्‍येक किवाड़ के दो पल्‍ले थे, जो मुड़ सकते थे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

एक दरवाजा दो छोटे दरवाजों से बना था। हर एक दरवाजा सचमुच दो हिलते हुए दरवाजों सा था।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और हर एक किवाड़ में दो दो मुड़ने वाले पल्ले थे, हर एक किवाड़ के लिये दो दो पल्ले।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

और हर एक किवाड़ में दो दो मुड़नेवाले पल्‍ले थे, हर एक किवाड़ के लिये दो दो पल्‍ले।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

हर एक दरवाजे के दो-दो पल्ले थे—दो-दो कब्जा लगे पल्ले हर दरवाजे में थे.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

और हर एक किवाड़ में दो-दो मुड़नेवाले पल्ले थे, हर एक किवाड़ के लिये दो-दो पल्ले।

अध्याय देखें



यहेजकेल 41:24
5 क्रॉस रेफरेंस  

सुलेमान ने पवित्र अन्‍तर्गृह में जंगली जैतून वृक्ष की लकड़ी के दो करूब बनाए। प्रत्‍येक करूब की ऊंचाई साढ़े चार मीटर थी।


उसने सनोवर की लकड़ी के दो किवाड़ बनाए। प्रत्‍येक किवाड़ के दो पल्‍ले थे, जो मोड़ने पर दोहरे बन सकते थे।


कैंचियां, रक्‍त छिड़कने के पात्र, धूपदान और करछे−ये शुद्ध सोने के थे; परमपवित्र स्‍थान के दरवाजों तथा मध्‍यभाग के दरवाजों के कब्‍जे−ये भी सोने के थे।


फिर वह मुझे मन्‍दिर की ड्‍योढ़ी में ले गया। उसने ड्‍योढ़ी के दोनों ओर के खम्‍भों को नापा। प्रत्‍येक खम्‍भा अढ़ाई मीटर मोटा था। प्रवेश-द्वार की चौड़ाई सात मीटर थी। द्वार के दोनों ओर दीवारें थीं। प्रत्‍येक दीवार डेढ़ मीटर चौड़ी थी।


‘जब तू नगर को जीतने के लिए उस पर चढ़ाई करेगा, और उसकी घेराबन्‍दी किए हुए अनेक दिन बीत जाएंगे, तब उसके पेड़ों पर कुल्‍हाड़ी चलाकर उन्‍हें नष्‍ट मत करना। तू उनको मत काटना, वरन् उनके फल खाना। क्‍या मैदान के पेड़ मनुष्‍य हैं कि तेरे द्वारा उनकी भी घेराबन्‍दी की जाए?