Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




यहेजकेल 40:48 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

48 फिर वह मुझे मन्‍दिर की ड्‍योढ़ी में ले गया। उसने ड्‍योढ़ी के दोनों ओर के खम्‍भों को नापा। प्रत्‍येक खम्‍भा अढ़ाई मीटर मोटा था। प्रवेश-द्वार की चौड़ाई सात मीटर थी। द्वार के दोनों ओर दीवारें थीं। प्रत्‍येक दीवार डेढ़ मीटर चौड़ी थी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

48 वह व्यक्ति मुझे मन्दिर के प्रवेश कक्ष में लाया और उनके हर एक द्वार—स्तम्भ को नापा। यह पाँच हाथ प्रत्येक ओर था। फाटक चौदह हाथ चौड़ा था। फाटक की बगल की दीवारें तीन हाथ हर ओर थीं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

48 फिर वह मुझे भवन के ओसारे में ले गया, और ओसारे के दोनों ओर के खम्भों को माप कर पांच पांच हाथ का पाया; और दोनों ओर फाटक की चौड़ाई तीन तीन हाथ की थी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

48 फिर वह मुझे भवन के ओसारे में ले गया, और ओसारे के दोनों ओर के खम्भों को मापकर पाँच पाँच हाथ का पाया; और दोनों ओर फाटक की चौड़ाई तीन तीन हाथ की थी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

48 तब वह मुझे मंदिर के मंडप में ले आया और उसने मंडप के चौखटों को नापा; ये दोनों तरफ लगभग ढाई-ढाई मीटर चौड़े थे. प्रवेश की चौड़ाई लगभग सात मीटर और इससे लगे दीवारों की चौड़ाई दोनों तरफ लगभग डेढ़-डेढ़ मीटर थी.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

48 फिर वह मुझे भवन के ओसारे में ले गया, और ओसारे के दोनों ओर के खम्भों को मापकर पाँच-पाँच हाथ का पाया; और दोनों ओर फाटक की चौड़ाई तीन-तीन हाथ की थी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




यहेजकेल 40:48
5 क्रॉस रेफरेंस  

मन्‍दिर के मध्‍य भाग के सम्‍मुख की ड्‍योढ़ी नौ मीटर चौड़ी थी। यह मन्‍दिर की चौड़ाई के बराबर थी। ड्‍योढ़ी मन्‍दिर के सम्‍मुख साढ़े चार मीटर लम्‍बी थी।


भवन के मध्‍यभाग के सामने की ड्‍योढ़ी नौ मीटर चौड़ी थी। यह भवन की चौड़ाई के बराबर थी। उसकी ऊंचाई चौवन मीटर थी। उसने उसके भीतरी भाग को शुद्ध सोने से मढ़ा।


प्रत्‍येक किवाड़ के दो पल्‍ले थे, जो मुड़ सकते थे।


ड्‍योढ़ी के दोनों ओर की दीवारों पर भी खजूर के वृक्षों के चित्र अंकित थे। ड्‍योढ़ी के दोनों ओर खिड़कियां थीं, जो क्रमश: नीचे की ओर संकरी होती गई थीं।


तब वह अन्‍तर्गृह में गया, और उसके प्रवेश-द्वार के खम्‍भों को नापा। प्रत्‍येक खम्‍भा एक मीटर मोटा था। प्रवेश-द्वार की चौड़ाई तीन मीटर थी। दोनों ओर की दीवारें साढ़े तीन मीटर की थीं।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों