ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




यहेजकेल 40:47 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

उसने आंगन को नापा। आंगन वर्गाकार था। वह पचास मीटर लम्‍बा और पचास मीटर चौड़ा था। वेदी मन्‍दिर के सामने थी।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

उस व्यक्ति ने आँगन को नापा। आँगन पूर्ण वर्गाकार था। यह सौ हाथ लम्बा और सौ हाथ चौड़ा था। वेदी मन्दिर के सामने थी।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

फिर उसने आंगन को माप कर उसे चौकोना अर्थात सौ हाथ लम्बा और सौ हाथ चौड़ा पाया; और भवन के साम्हने वेदी थी।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

फिर उसने आँगन को मापकर उसे चौकोर अर्थात् सौ हाथ लम्बा और सौ हाथ चौड़ा पाया; और भवन के सामने वेदी थी।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

तब उसने आंगन को नापा: यह वर्गाकार था—लगभग पच्चास मीटर लंबा और लगभग पच्चास मीटर चौड़ा. और वेदी मंदिर के सामने थी.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

फिर उसने आँगन को मापकर उसे चौकोर अर्थात् सौ हाथ लम्बा और सौ हाथ चौड़ा पाया; और भवन के सामने वेदी थी।

अध्याय देखें



यहेजकेल 40:47
5 क्रॉस रेफरेंस  

उन्‍होंने मिलन-शिविर के निवास-स्‍थान के द्वार पर अग्‍नि-बलि की वेदी रखी और उस पर अग्‍नि-बलि तथा अन्न-बलि चढ़ाई; जैसी प्रभु ने मूसा को आज्ञा दी थी।


तब उसने निचले फाटक के सामने से भीतरी आंगन के बाहरी भाग तक की दूरी नापी। दूरी पचास मीटर निकली। वह मेरे आगे-आगे उत्तर की ओर गया।


पूर्वमुखी फाटक की तरह ही उत्तरी फाटक के सामने एक फाटक था, जिस से भीतरी आंगन में प्रवेश करते थे। उसने दोनों फाटकों की दूरी नापी। वह पचास मीटर निकली।


मैं ने देखा कि मन्‍दिर के भीतरी आंगन के दक्षिण में एक फाटक है। उसने दोनों फाटकों की दूरी नापी। वह पचास मीटर निकली।


इसके पश्‍चात् उसने मन्‍दिर को नापा। मन्‍दिर पचास मीटर लम्‍बा था। पश्‍चिमी भवन और उसकी दीवारों की तथा मन्‍दिर के आसपास आंगन की लम्‍बाई सब मिलाकर पचास मीटर थी।