अपने देश को लाशों से शुद्ध करने और उनको दफनाने के लिए इस्राएलियों को सात महीने लग जाएंगे।
यहेजकेल 39:16 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) इस प्रकार सम्पूर्ण देश शुद्ध किया जाएगा। (हमोन-गोग की घाटी में हमोन नामक नगर भी है) पवित्र बाइबल वह मृतक लोगों का नगर (कब्रिस्तान) हमोना कहलाएगा। इस प्रकार वे देश को शुद्ध करेंगे।” Hindi Holy Bible वहां के नगर का नाम भी “हमोना है”। यों देश शुद्ध किया जाएगा। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) वहाँ के नगर का नाम भी ‘हमोना’ है। यों देश शुद्ध किया जाएगा। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 वहाँ के नगर का नाम भी ‘हमोना’ है। इस प्रकार देश शुद्ध किया जाएगा। |
अपने देश को लाशों से शुद्ध करने और उनको दफनाने के लिए इस्राएलियों को सात महीने लग जाएंगे।
जब ये लोग देश में लाशों की तलाश में निकलेंगे, और किसी को मनुष्य का कंकाल कहीं दिखाई देगा, तब वह अस्थि-पंजर के पास एक चिह्न खड़ा करेगा। यह संकेत-चिह्न तब तक वहां बना रहेगा जब तक गाड़नेवाले अस्थि-पंजर को “हमोन-गोग की घाटी” में न गाड़ देंगे।
‘और तू, ओ मानव, स्वामी-प्रभु तुझसे यों कहता है: तू आकाश के प्रत्येक प्रकार के पक्षी और सब वन-पशुओं से यह कहना : चारों दिशाओं से आओ, और मेरे महा बलिभोज में सम्मिलित हो। मैं तुम्हारे लिए इस्राएल के पहाड़ी क्षेत्रों में एक महा बलिभोज तैयार कर रहा हूं। वहां तुम्हें खाने के लिए मनुष्य का मांस और पीने को उसका रक्त मिलेगा।
जो मैदान में तलवार से मारे गए अथवा स्वाभाविक मृत्यु से मरे हुए व्यक्ति को या किसी मनुष्य की अस्थि को, अथवा कबर को स्पर्श करेगा, वह सात दिन अशुद्ध रहेगा।