Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




यहेजकेल 39:12 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

12 अपने देश को लाशों से शुद्ध करने और उनको दफनाने के लिए इस्राएलियों को सात महीने लग जाएंगे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

12 इस्राएल का परिवार देश को शुद्ध करने के लिये सात महीने तक उन्हें दफनाएगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

12 इस्राएल का घराना उन को सात महीने तक मिट्टी देता रहेगा ताकि अपने देश को शुद्ध करे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

12 इस्राएल का घराना उनको सात महीने तक मिट्टी देता रहेगा ताकि अपने देश को शुद्ध करे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

12 “ ‘देश को शुद्ध करने के लिये इस्राएली उन्हें सात माह तक मिट्टी देते रहेंगे,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

12 इस्राएल का घराना उनको सात महीने तक मिट्टी देता रहेगा ताकि अपने देश को शुद्ध करे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




यहेजकेल 39:12
7 क्रॉस रेफरेंस  

तो उसकी लाश रात भर वृक्ष पर नहीं लटकती रहेगी। तू उसी दिन उसको अवश्‍य गाड़ देना; क्‍योंकि फांसी का दण्‍ड पाया हुआ व्यक्‍ति परमेश्‍वर के द्वारा शापित है। तू उस देश की भूमि को, जिसको पैतृक अधिकार के लिए तेरा प्रभु परमेश्‍वर तुझे दे रहा है, अशुद्ध मत करना।


इस्राएल देश के निवासी शव गाड़ने के लिए लोगों को नियुक्‍त करेंगे। ये लोग समस्‍त देश में निरन्‍तर भ्रमण करेंगे, और जो शव अब तक गाड़े नहीं गए होंगे, और भूमि पर पड़े होंगे, वे उनको दफनाएंगे, और यों अपने देश को शुद्ध करेंगे। वे सात महीने के पश्‍चात् लाशों को ढूंढ़ना आरम्‍भ करेंगे।


इस प्रकार सम्‍पूर्ण देश शुद्ध किया जाएगा। (हमोन-गोग की घाटी में हमोन नामक नगर भी है)


जो मैदान में तलवार से मारे गए अथवा स्‍वाभाविक मृत्‍यु से मरे हुए व्यक्‍ति को या किसी मनुष्‍य की अस्‍थि को, अथवा कबर को स्‍पर्श करेगा, वह सात दिन अशुद्ध रहेगा।


‘उस दिन मैं गोग को उसकी कबर के लिए इस्राएल देश में एक स्‍थान दूंगा : “यात्रियों की घाटी” जो सागर के पूर्व में है। वहीं गोग और उसके असंख्‍य सैनिक गाड़े जाएंगे। अत: यात्रियों के लिए उसका मार्ग बन्‍द हो जाएगा। वह “हमोन-गोग की घाटी” कहलाएगी।


‘किसी भी मनुष्‍य के शव का स्‍पर्श करनेवाला व्यक्‍ति सात दिन तक अशुद्ध रहेगा।


‘जब किसी मनुष्‍य की मृत्‍यु तम्‍बू में होती हो, तब उसकी यह व्‍यवस्‍था है : उस तम्‍बू में प्रवेश करने वाला प्रत्‍येक व्यक्‍ति अथवा वे सब व्यक्‍ति जो तम्‍बू के भीतर हैं, सात दिन तक अशुद्ध रहेंगे।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों