अब्राम ने रात में अपने सेवकों को अनेक दलों में बांट दिया, तथा अपने सेवकों के साथ शत्रु पर आक्रमण किया और दमिश्क नगर के उत्तर में होबा नगर तक उनका पीछा किया।
यहेजकेल 27:18 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) तू हर प्रकार के माल से अत्यन्त समृद्ध था। तेरे पास व्यापार के लिए बहुत वस्तुएं थीं। इसलिए दमिश्क नगर के व्यापारी भी तुझ से व्यापार करते थे। वे तुझ को हेलबोन नगर की शराब और सफेद ऊन, पवित्र बाइबल दमिश्क एक अच्छा ग्राहक था। वे तुम्हारे पास की अद्भुत चीजों के लिये व्यापार करते थे। वे हेलबोन से दाखमधु का व्यापार करते थे और उन चीजों के लिये सफेद ऊन लेते थे। Hindi Holy Bible तुझ में बहुत कारीगरी हुई और सब प्रकार का धन इकट्टा हुआ, इस से दमिश्क तेरा व्योपारी हुआ; तेरे पास हेलबोन का दाखमधु और उजला ऊन पहुंचाया गया। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तुझ में बहुत कारीगरी हुई और सब प्रकार का धन इकट्ठा हुआ, इस से दमिश्क तेरा व्यापारी हुआ; तेरे पास हेलबोन का दाखमधु और उजला ऊन पहुँचाया गया। सरल हिन्दी बाइबल “ ‘तुम्हारे पास उत्पादन की अधिकता और सामानों की अत्यधिक प्रचुरता के कारण दमेशेक ने तुमसे व्यापार किया. तुम्हारे सामान: बना हुआ लोहा, दालचीनी और तेजपत्ती के बदले उन्होंने तुम्हें हेलबोन की दाखमधु, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तुझ में बहुत कारीगरी हुई और सब प्रकार का धन इकट्ठा हुआ, इससे दमिश्क तेरा व्यापारी हुआ; तेरे पास हेलबोन का दाखमधु और उजला ऊन पहुँचाया गया। |
अब्राम ने रात में अपने सेवकों को अनेक दलों में बांट दिया, तथा अपने सेवकों के साथ शत्रु पर आक्रमण किया और दमिश्क नगर के उत्तर में होबा नगर तक उनका पीछा किया।
किन्तु अब्राम ने कहा, ‘हे स्वामी, हे प्रभु, तू मुझे क्या देगा? मैं तो पुत्रहीन हूं। मेरे घर का उत्तराधिकारी दमिश्क नगर का एलीएजर होगा।’
सीरिया देश की राजधानी दमिश्क है, और दमिश्क का राजा रसीन है। (आगामी पैंसठ वर्षों में एफ्रइम राज्य के खण्ड-खण्ड हो जाएंगे, और स्वतंत्र राज्य के रूप में उसका अस्तित्व भी नहीं रहेगा।)
प्रभु ने दमिश्क नगर के सम्बन्ध में यह कहा : ‘जब हमात और अर्पद नगरों ने ये दु:खद समाचार सुने तब वे हताश हो गए। डर से उनके हाथ-पैर फूल गए, वे अशान्त सागर के समान कांपने लगे। अशांत सागर को कौन शान्त कर सकता है?
और ऊजल नगर की विख्यात शराब देते थे। वे तेरे माल के बदले में इस्पात, तेजपात और अगर देते थे।
समुद्र के जलमार्ग से देश-विदेश की सामग्री तेरे पास आती थी, तू अनेक जातियों-राष्ट्रों को तृप्त करता था। तेरे प्रचुर माल और धन से पृथ्वी के अनेक राजा अत्यन्त समृद्ध हो गए थे।
दमिश्क के सभागृहों के नाम पत्र माँगे, जिन में उसे यह अधिकार दिया गया कि यदि वह वहाँ इस पन्थ के अनुयायियों को पाये, तो वह उन्हें − चाहे वे पुरुष हों या स्त्रियाँ − बाँध कर यरूशलेम ले आये।