यहेजकेल 27:18 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)18 तुझ में बहुत कारीगरी हुई और सब प्रकार का धन इकट्ठा हुआ, इस से दमिश्क तेरा व्यापारी हुआ; तेरे पास हेलबोन का दाखमधु और उजला ऊन पहुँचाया गया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल18 दमिश्क एक अच्छा ग्राहक था। वे तुम्हारे पास की अद्भुत चीजों के लिये व्यापार करते थे। वे हेलबोन से दाखमधु का व्यापार करते थे और उन चीजों के लिये सफेद ऊन लेते थे। अध्याय देखेंHindi Holy Bible18 तुझ में बहुत कारीगरी हुई और सब प्रकार का धन इकट्टा हुआ, इस से दमिश्क तेरा व्योपारी हुआ; तेरे पास हेलबोन का दाखमधु और उजला ऊन पहुंचाया गया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)18 तू हर प्रकार के माल से अत्यन्त समृद्ध था। तेरे पास व्यापार के लिए बहुत वस्तुएं थीं। इसलिए दमिश्क नगर के व्यापारी भी तुझ से व्यापार करते थे। वे तुझ को हेलबोन नगर की शराब और सफेद ऊन, अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल18 “ ‘तुम्हारे पास उत्पादन की अधिकता और सामानों की अत्यधिक प्रचुरता के कारण दमेशेक ने तुमसे व्यापार किया. तुम्हारे सामान: बना हुआ लोहा, दालचीनी और तेजपत्ती के बदले उन्होंने तुम्हें हेलबोन की दाखमधु, अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201918 तुझ में बहुत कारीगरी हुई और सब प्रकार का धन इकट्ठा हुआ, इससे दमिश्क तेरा व्यापारी हुआ; तेरे पास हेलबोन का दाखमधु और उजला ऊन पहुँचाया गया। अध्याय देखें |