यशायाह 3:18 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) उस दिन स्वामी उनके इन आभूषणों को उतरवा लेगा : पैंजना, बिंदिया, चंद्राभूषण, पवित्र बाइबल उस समय, यहोवा उनसे वे सब वस्तुएँ छीन लेगा जिन पर उन्हें नाज़ थाः पैरों के सुन्दर पाजेब, सूरज और चाँद जैसे दिखने वाले कंठहार, Hindi Holy Bible उस समय प्रभु घुंघुरूओं, जालियों, पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) उस समय प्रभु घुँघरुओं, जालियों, सरल हिन्दी बाइबल उस दिन प्रभु उनकी पायल, ललाट पट्टिका, झूमर, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 उस समय प्रभु घुँघरूओं, जालियों, |
‘ओ ओहोलीबा, ओहोला के साथ तूने दूर-दूर के पुरुषों को निमंत्रण देकर बुलाया। तूने दूत भेजे, और वे आए। तूने उनके लिए स्नान किया, आंखों में काजल भरा। तूने गहने पहने और स्वयं को सजाया-संवारा।
आप लोगों का शृंगार बाहरी नहीं हो, जैसे कृत्रिम केश-विन्यास, स्वर्ण आभूषणों अथवा सुन्दर वस्त्रों से बनाव-सजाव।
तब जेबह और सल्मून्ना ने गिद्ओन से कहा, ‘तुम स्वयं उठो और हमारा वध करो! क्योंकि पुरुषों का काम करने के लिए पौरुष चाहिए!’ अत: गिद्ओन उठा, और उसने जेबह और सल्मून्ना का वध कर दिया। उसने उनके ऊंटों के गले से चन्द्रहार उतार लिए।
जो सोने की बालियाँ गिद्ओन ने प्राप्त कीं उनमें प्राय: बीस किलो सोना था। इस सोने के अतिरिक्त उसे चन्द्रहारों और कर्णफूलों का सोना, मिद्यानी राजाओं के बैंगनी रंग के राजसी वस्त्रों में जड़ित सोना, तथा मिद्यानी राजाओं के ऊंटों के गले की जंजीरों का सोना प्राप्त हुआ।