यशायाह 3:18 - पवित्र बाइबल18 उस समय, यहोवा उनसे वे सब वस्तुएँ छीन लेगा जिन पर उन्हें नाज़ थाः पैरों के सुन्दर पाजेब, सूरज और चाँद जैसे दिखने वाले कंठहार, अध्याय देखेंHindi Holy Bible18 उस समय प्रभु घुंघुरूओं, जालियों, अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)18 उस दिन स्वामी उनके इन आभूषणों को उतरवा लेगा : पैंजना, बिंदिया, चंद्राभूषण, अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)18 उस समय प्रभु घुँघरुओं, जालियों, अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल18 उस दिन प्रभु उनकी पायल, ललाट पट्टिका, झूमर, अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201918 उस समय प्रभु घुँघरूओं, जालियों, अध्याय देखें |
जब वे बालियाँ इकट्ठी करके तौली गईं तो वे लगभग तैंतालीस पौंड निकलीं। इस वजन का सम्बन्ध उन चीजों के वजन से नहीं है जिन्हें इस्राएल के लोगों ने गिदोन को अन्य भेंटों के रूप में दिया था। उन्होंने चाँद के आकार और आँसू की बूंद के आकार के आभूषण भी उसे दिये और उन्होंने उसे बैंगनी रंग के चोगे भी दिये। ये वे चीजें थीं, जिन्हें मिद्यानी लोगों के राजाओं ने पहना था। उन्होंने मिद्यानी लोगों के राजाओं के ऊँटों की जंजीरें भी उसे दीं।