जो भक्त तुझे जानते हैं उन पर तू अपनी करुणा करता रह, और सत्यनिष्ठों पर अपनी धार्मिकता बनाए रख।
यशायाह 2:5 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) ओ याकूब के वंशजो, आओ, हम प्रभु की ज्योति में चलें। पवित्र बाइबल हे याकूब के परिवार, तू यहोवा का अनुसरण कर। Hindi Holy Bible हे याकूब के घराने, आ, हम यहोवा के प्रकाश में चलें॥ पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) हे याकूब के घराने, आ, हम यहोवा के प्रकाश में चलें। सरल हिन्दी बाइबल याकोब के लोग आओ, हम याहवेह के प्रकाश में चलें. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 हे याकूब के घराने, आ, हम यहोवा के प्रकाश में चलें। (इफि. 5:8, 1 यूह. 1:7) |
जो भक्त तुझे जानते हैं उन पर तू अपनी करुणा करता रह, और सत्यनिष्ठों पर अपनी धार्मिकता बनाए रख।
धन्य हैं वे, जो पर्व के उल्लास को जानते हैं; जो, हे प्रभु, तेरे मुख की ज्योति में चलते हैं;
देश-देश के लोग वहाँ जाएंगे और यह कहेंगे : ‘आओ, हम प्रभु के पर्वत पर चढ़ें; आओ, हम याकूब के परमेश्वर के भवन की ओर चलें, ताकि प्रभु हमें अपना मार्ग सिखाए, और हम उसके सिखाए हुए मार्ग पर चलें।’ सियोन पर्वत से प्रभु की व्यवस्था प्रकट होगी, यरूशलेम नगर से ही प्रभु का शब्द सुनाई देगा।
गला फाड़कर पुकार, तुरही के उच्च स्वर के सदृश आवाज दे! मेरे निज लोगों पर उनके अपराध प्रकट कर, याकूब के वंशजों को उनके पाप बता।
जिससे वह अन्धकार और मृत्यु की छाया में बैठने वालों को ज्योति प्रदान करे और हमारे चरणों को शान्ति-पथ पर अग्रसर करे।”
आप लोग पहले ‘अन्धकार’ थे, अब प्रभु के शिष्य होने के नाते ‘ज्योति’ बन गये हैं। इसलिए ज्योति की सन्तान की तरह आचरण करें।
वह संदेश जो हमने येशु से सुना और अब तुम को भी सुनाते हैं, यह है-परमेश्वर ज्योति है और उस में कोई भी अन्धकार नहीं!
परन्तु यदि हम ज्योति में चलते हैं-जिस तरह वह स्वयं ज्योति में है − तो हमारी एक-दूसरे से सहभागिता है और उसके पुत्र येशु का रक्त हमें हर पाप से शुद्ध कर देता है।